Spread the love

भारत में ज्योतिष शास्त्र का प्रयोग वास्तु सम्बन्धी दोषों के निवारण के लिए प्राचीन काल से होता आ रहा है. वैदिक काल में वास्तु के अनेक सन्दर्भ मिलते हैं, रामायण काल में भी इसके साक्ष्य वाल्मीकि रामायण से प्राप्त होते हैं. किष्किन्धा में निवास करते समय राम लक्ष्मण से कहते हैं –
प्राग् उदक् प्रवणे देशे गुहा साधु भविष्यति |
पश्चात् च एव उन्नता सौम्य निवाते अयम् भविष्यति || ४-२७-१२
हे सौम्य ! यहाँ स्थान ईशान कोण से नीचा है अत: यह गुफा हमारे निवास के लिए अच्छी होगी. यह गुफा नैरित्य कोण की तरफ से ऊँची होने से हवा और वर्षा से हमारा बचाव करने के लिए अच्छी होगी.
रामायण काल के बाद पुराण और महाभारत काल में ज्योतिष का उपयोग व्यापक स्तर पर वास्तु दोषों के निवारण के लिए किया जाने लगा.
गृह में पंचतत्वों के सामंजस्य का विशेष ध्यान रखा जाता है, गृह एक स्पेश है (जिसमे आकाश है ) वेदों में आकाश को अन्य चार तत्वों का कारण कहा गया है –
तस्माद वा एतस्माद आत्मनः आकाशः संभूतः | आकाशात वायु:| वायो:अग्निः | अग्ने: आपः | अद्भ्यः पृथिवी |
अर्थात यदि स्पेश सही है तो सभी अन्य तत्व भी सही रहते हैं. इसलिए भवन निर्माण में सर्वप्रथम भूमि की परीक्षा की जाती है क्योंकि जहाँ भवन बनेगा उस भूमि की ज्यामिति, उसकी मिट्टी का रंग, इसका रस, गंध, शब्द, स्पर्श, उसकी दिशा इत्यादि को सकारात्मक प्रभाव देने वाला होना चाहिए.
नारद पुराण के अनुसार गृह निर्माण के लिए कैसी जमीन होनी चाहिए इसके बावत कहा गया है की पूर्व, उत्तर और ईशान कोण में भूमि नीची हो तो मनुष्यों के लिए वृद्धिकारक होती है. अन्य दिशाओं में नीची भूमि सदैव हानिकारक होती है.
अपनी जन्म राशि से दूसरी, नवीं, पांचवीं, दशवीं और ग्यारहवीं राशि की दिशा में घर बनाना चाहिए या उस दिशा में स्थित शहर में निवास करना चाहिए.

तुम्हे एक कागज पर पुरुष की आकृति बनानी चाहिए या विष्णु जी का फोटो ले और शहर के नक्षत्र से शुरू कर मस्तक में 5 नक्षत्र, मुख में 3, कुक्षी में 5 , चरण में 6, पीठ में 1, नाभि में 4, गुदा में 1, दायें हाथ में 1, बाएं हाथ में 1 नक्षत्र लिख लो, जिस अंग में तुम्हारा जन्म नक्षत्र पड़े उसी के अनुसार फल होगा. मान लो जन्म नक्षत्र उस अंग में पड़ा जिसका फल “भय” लिखा है तो उसे उस जगह निवास नहीं करना चाहिए.
यदि तुम्हारा जन्म नक्षत्र मुख में पड़े तो धन हानि, चरण में पड़े तो स्त्री हानि, गुदा में पड़े तो भय इत्यादि इस प्रकार से समझे. दूसरी विधि ये है कि जिस किसी गाँव/नगर में निवास करना हो तो उस गाँव/नगर को 9 भाग में कल्पित करें और निश्चित करे किस भाग में उस नगर की राशि और जन्म राशि पड़ रही है. राशियों का नियोजन इस प्रकार करे- मध्य में वृष, सिंह, मकर, मिथुन रखे, फिर पूर्व से क्रमश: एक एक राशियों को रखे यथा पूर्व में वृश्चिक, अग्निकोण में मीन, दक्षिण में कन्या, नैऋत्य कोण में कर्क. पश्चिम में धनु, वायव्य कोण में तुला, उत्तर में मेष और ईशान में कुम्भ राशि को स्थापित करे.

मान लो सुजाता जन्म नक्षत्र शवर्ग में मेष में है और यदि ग्राम का नाम मेरठ है जो ‘प फ ब भ म’ तुला में पढ़ रहीं है जो मेष से सातवीं है इसलिए यह अशुभ है. जन्म नक्षत्र से नगर या गाँव नक्षत्र की राशि 2, 5, 9, 10, 11 में पड़े तो शुभ जाननी चाहिए.