सोशल मीडिया पर कुछ दिन से ‘बंदर लीला योगी’ नाम का एक AI जनरेटेड वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक हनुमान जैसी वेशभूषा में बंदर लोगों को ज्ञान दे रहा है. यह बन्औदर जो हनुमान जैसा लगता है समाजिक मुद्दों पर कथा करता नजर आता है. यह बन्दर काफी जनतान्त्रिक और सम्वैधानिक बातें करता है. वह उपदेश में कहता है ” जिस देश में सरकारी स्कूलों की छतें टपकती हों और मंदिर सोने से जड़े हों, वो देश कभी विकसित नहीं हो सकता. अगर मंदिरों का पैसा स्कूलों में लगाया जाए तो भारत विकसित हो सकता है, लेकिन ऐसा इसलिए नहीं होगा क्योंकि कुछ लोगों को डर है कि अगर बच्चे पढ़ गए, तो सवाल पूछेंगे!”
इसको लोग खूब शेयर कर रहे हैं. AI बाबाओं के लिए भी खतरा बन कर आया है और धर्म के लिए भी खतरा बन कर प्रकट हो रहा है. आप भी इसे सुनिए –

