Spread the love

गोवर्धनमठ पूरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी ने अपने एक वीडियों में मोदी की नीतियों की चर्चा की और इशारे में कहा हिन्दुओं का हो रहा दमन. उन्होंने इस वीडियो में कहा कि मोदी और अमितशाह हमारे पास आकर बैठते रहे हैं. शंकराचार्य जी हिन्दू राष्ट्र के समर्थक हैं और स्वयं अपना प्रकल्प चलाते हैं.

उन्होंने वीडियो में बताया कि मोदी जी की तीन नीतियाँ हैं— दमन, नमन और मिलन, जिसमे वह प्रवीण हैं. हमें दमन नीति का तो पता था परन्तु दो का नहीं पता था. शायद स्वामी जी मोदी सरकार द्वारा मोदी सरकार द्वारा 9 साल दमन के बाद हालिया के मुसलमानों को गले लगाने नीति की तरफ इशारा कर रहे थे.

अमित शाह अपनी पत्नी के साथ दर्शन करते हुए

उन्होने कहा कि इस नीति में दो सुधार कर लें तो अच्छे शासक बन सकते हैं. इन नीतियों में दो पर उन्हें ध्यान देना चाहये, मोदी-शाह को अहंकार का त्याग करना चाहिए और योग्य व्यक्तियों की उपेक्षा करना बंद करना चाहिए.