Spread the love

Maria-Hélène Schneider (27 March 1952 – 3 February 2011), known professionally as Maria Schneider, was a French actress. In 1972, at the age of 19, she starred opposite Marlon Brando in Last Tango in Paris, but being traumatized by a rape scene and hounded by unsavoury publicity negatively affected her subsequent career. See full biography at wiki

फ्रेंच फिल्म ‘लास्ट टैंगो इन पेरिस’ में अभिनेता मार्लन ब्रैंडो और अभिनेत्री मारिया स्निदेर के बीच फिल्माए गए क्लासिक रेप सीन ने कई तरह के विवाद को जन्म दिया था. इस रेप सीन में हीरो मक्खन लगा कर हिरोइन का anal बलात्कार करता है और सम्वाद चलता है.. हीरो मार्लन ब्रैंडो बलात्कार करता है और कहता है मेरे शब्द दोहराओ- “Where the will is broken by repression.
मारिया स्निदेर पीड़ा में दोहराती है – Where the will… broken… repression.
मार्लन ब्रैंडो – Where freedom…
मारिया स्निदेर कराहती है-Free… Freedom! ..
मार्लन ब्रैंडो-is assassinated by egotism. .
मारिया स्निदेर-Freedom
…….
Family…
Family…
पुरुष सत्तात्मक ईसाई समाज के Sadist दर्शकों को बहुत मजा आ गया था और फिल्म सुपर हिट हो गई थी. इस सीन का फिल्मांकन हिरोइन को बिना बताये किया गया था, यह स्क्रिप्ट का हिस्सा नही था. उस वक्त ऐक्ट्रेस स्निदेर 19 साल की थीं. बाद में उसने कहा था कि उसने अनुभव किया कि उसका बलात्कार किया गया था यदपि कि यह सीन सिम्युलेटेड था, रियल कुछ भी नहीं था.. In 2007 She said in interview “I should have called my agent or had my lawyer come to the set because you can’t force someone to do something that isn’t in the script, but at the time, I didn’t know that. Marlon said to me: ‘Maria, don’t worry, it’s just a movie,’ but during the scene, even though what Marlon was doing wasn’t real, I was crying real tears. I felt humiliated and to be honest, I felt a little raped, both by Marlon and by Bertolucci. After the scene, Marlon didn’t console me or apologise. Thankfully, there was just one take”

डायरेक्टर बेर्तोलुची ने बाद में एक इंटरव्यू में कहा था, “बटर सीक्वेंस का आइडिया मुझे और मार्लन को शूटिंग से कुछ देर पहले ही आया. मुझे लगता है कि इसके बाद मारिया को मुझसे और ब्रैंडो से नफरत हो गई कि हमने उन्हें कुछ नहीं बताया था.  मैं चाहता था कि उनका गुस्सा, उनका अपमानित होने का भाव फिल्म में दिखे, मैं चाहता था कि यह भाव वह एक्ट न करें बल्कि यह उनका अपना हो. उन्होंने मुझसे जिंदगी भर नफरत की.”

Birth Chart of Maria Schneider..
At the time of shooting of rape sequence, she was running -Venus-Mercury period and it fully signifies it.

सम्वाद में प्रयोग किये गये कुछ शब्द “HOLY FAMILY’ ‘HOLY CHURCH’ परिवार और चर्च के सम्बन्ध में बहुत अब्युजिव और वल्गर सेन्स में प्रयोग किये गये थे. यह वह बुर्जुआजी था, जो पूंजीवाद का झंडाबरदार था और आज भी वही बुर्जुआजी है जो ‘HOLY CHURCH’ के लिए सामन्ती फ़िल्में और टीवी सीरियल बनाता है और इस समय वे ही सबसे बड़े फासिज्म समर्थक भी हैं ….