
हर साल शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. दशहरा को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस साल दशहरा 24 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को मनाया जाएगा. ऐसी पौराणिक मान्यता है कि भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था और तब से इस दिन को दशहरा के रूप में मनाया जाता है. हिंदू धर्म में दशहरे से जुड़ी कई तरह मान्यताएं प्रचलित हैं. ऐसी मान्यताओं में से एक मान्यता दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन को लेकर है. “नील कंठ नीले रहियो, हमरी बात राम से कहियो”, ऐसी एक ग्रामीण कहावत भी है. दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी का दर्शन बहुत शुभ माना जाता है. भगवान शिव का एक नाम है नीलकंठ और अनेक नीलकंठ महादेव मंदिर भी हैं जिनमे प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव मन्दिर ऋषिकेश से 7 किलोमीटर ऊपर पहाड़ पर है..
लेकिन नीलकंठ पक्षी का दर्शन करना क्यों शुभ माना जाता है? ऐसा माना जाता है कि इसका दर्शन राम को शुभ फलित हुआ था. जिस समय राम रणभूमि में रावण का वध करने जा रहे थे. तब उन्हें नीलकंठ पक्षी के दर्शन हुए थे. नीलकंठ पृथ्वी पर भगवान शिव का प्रतिनिधि है. रावण के वध के बाद श्रीराम पर ब्राह्मण हत्या का पाप लगा था. तब भगवान राम और लक्ष्मण ने भोलेनाथ की आराधना की और पाप से मुक्ति के लिए आह्वान किया. उस समय शिवजी नीलकंठ के रूप में धरती पर आये और उन्हें दर्शन दिया थे. इस कारण से नीलकंठ पक्षी के दर्शन को शुभ माना गया है.
मान्यता के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी दिख जाए तो उस व्यक्ति की किस्मत चमकने वाली होती है. उसे सभी कार्यों में सफलता मिलेगी, उसका घर धन-धान्य से भर जाएगा. शकुन शास्त्र नीलकंठ पक्षी को सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. यह दशहरा में नील कंठ दिखे तो “कृत्वा नीराजनं राजा बालवृद्धयं यता बलम्। शोभनम खंजनं पश्येज्जलगोगोष्ठसंनिघौ।। नीलग्रीव शुभग्रीव सर्वकामफलप्रद। पृथ्वियामवतीर्णोसि खच्चरीट नमोस्तुते।।” का पाठ करना चाहिए.
1-शास्त्रों में नीलकंठ को भगवान शिव का दूसरा रूप माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दशहरे दिन अगर ये पक्षी दिख जाए तो ये बहुत ही उन्नति के लिए शुभ संकेत माना जाता है.
2-दशहरे के दिन अगर आपको नीलकंठ पक्षी लकड़ी पर बैठे हुए दिख जाए तो उसे धन लाभ का शकुन माना जाता हैं.
3-ऐसी मान्यता है कि अगर किसी की शादी में बाधा आ रही है और नीलकंठ के दर्शन दशहरा पर हो जाए और पक्षी दाहिनी ओर उड़ते हुए हो जाये तो उस व्यक्ति का जल्द ही विवाह का योग बन जाता है.
4-शकुन शास्त्र के अनुसार अगर आपको नीलकंठ कुछ खाते हुए दिखें तो समझें आपकी हर ख्वाहिश पूरी होने वाली है.
नोट-नीलकंठ नीले एवं भूरे रंग का बहुत सुंदर पक्षी हैं, नीलकंठ के सिर और पंख का रंग नीला होता है, तथा इसकी गर्दन हल्के भूरे रंग की होती है और इसकी चोंच काले रंग की होती है. नर व मादा दिखने मे एक जैसे प्रतीत होते हैं, नीलकंठ की आवाज़ कौवे की तरह कठोर एवं कर्कश होती है.