
भारत में जेहादियों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत सदैव है, चाहे सत्ता किसी पार्टी की हो. जेहादी हरे और पीले-खाकी दोनों हैं और दोनों ‘सिर तन से जुदा’ में विश्वास करते हैं. हिंदुत्व जेहादी और हरे इस्लामिक जेहादी दोनों का कम्पटीशन है. जेहादियों को अक्सर सेक्युलर ठगों से मौन समर्थन रहता है इसलिए इसको सदैव देखना जरुरी है. इस्लामिक जेहादी ही वास्तविक इस्लाम को रिप्रेजेंट करते हैं और यह छद्म रूप से उनमे भी कार्यरत रहता है जिन्होंने अपना चेहरा सेक्युलर बना रखा है. यह कई बार एक्सपोज हो चूका है, हमारी इसपर भी नजर रहेगी..
वड़ोदरा में ईद-ए-मिलाद के जुलुस के दौरान .. ‘सिर तन से जुदा’ के नारे के साथ DJ बजाने के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के नाम हैं 1. हैदर खान पठान 2. सरफ़राज़ उर्फ़ छोटू उर्फ़ कालिया अंसारी 3. राहुल राधेश्याम धोबी इसमें राहुल DJ BAND का मालिक है.
डीजे पर चला रहे थे “ग़ुस्ताके नबी की एक ही सज़ा-सर तन से जुदा” इसमें जेहादियों का और एक गाना था “भारत का बच्चा बच्चा, मेरे ख़्वाजा के टुकड़ों पर पलता है”