Spread the love

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) काफी चर्चा का विषय है. ट्रेड शो में 200 से ज्यादा स्टाल लगाये गये हैं. इस शो की चर्चा काउन्टर पर खड़ी गायों और रामायण, हनुमान, राम के कारण भी ज्यादा हो रही है. इंटरनेशनल ट्रेड शो के कुछ फोटो ऐसे भी दिखे जिसमे बाइक रेस मोटो जीपी में हजारों एग्जीबिटर्स अपनी कलाओं के साथ अपने आत्मनिर्भर होने का प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ ट्विटर यूजर्स इसे बड़ा हास्यास्पद बता रहे हैं.

ट्रेड शो में हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग जैसे कई स्टॉल लगे हैं. हैण्डक्राफ्ट में महिलाएं डलिया, सिंदूर, बिंदियां इत्यादि बेचते दिखीं.

इस ट्रेड शो में न केवल गाय का जलवा है बल्कि गोबर का जलवा भी देखने को मिला. यहाँ नया उत्पाद गाय के गोबर से बनने वाला प्राकृतिक एंटी वाटर पेंट लोगों के लिए कौतूहल का विषय है. गायों और बैलों से उत्तर प्रदेश की जनता बड़ी त्रस्त है और ट्रेड शो में इन्हें जगह जगह खड़ा देख लोगो को कुछ अच्छा नहीं लगा है. ऐसा लगता है हिंदुत्व के नेता काफी बुद्धिहीन हैं और उनमे कोई इमेजिनेशन नहीं है.