वैदिक ज्योतिष के अनुसार मकर राशि का पूर्वार्ध चतुष्पद है, उत्तरार्ध समुद्री मछली जैसा है जिसको मिलाकर केप्रिकोर्न (Capricorn) बनता है. मकर नदी में रहता है लेकिन केप्रिकोर्न का स्वरूप एक मिथकीय समुद्री जीव जैसा है, जिसका आधा शरीर बकरी जैसा है और आधा मत्स्य जैसा है. Capricorn शनि की राशि होने से मकर ज्यादा सटीक सिम्बल है जो जलचर भी है और भूमि पर भी रहता है. धनिष्ठा नक्षत्र के दो पाद मकर राशि के उत्तरार्ध में जलीय हिस्से में पड़ते हैं और नक्षत्र के शेष दो भाग कुम्भ में पड़ते हैं. धनिष्ठा नक्षत्र मकर के उत्तरार्ध में ही मंगल उच्च का होता है. इसका ग्रीक नाम डाल्फिनी से भी जल ही ध्वनित होता है, डॉल्फिन जल में ही रहती है. यह पाद ही विशेष रूप से वसुओं का स्थान माना जाता है. भीष्मपितामह उत्तरायण की प्रतीक्षा इसीलिए करते हैं क्योंकि उत्तरायण में वसुओं के लोक का मार्ग सरल हो जाता है.

प्राचीन ग्रीस में इससे सम्बन्धित एक कथा है. एक गन्धर्व गायक था एरिओन जिसकी दुनियाभर में बड़ी प्रसिद्धि थी. वह एक बार रोम से म्यूजिक कन्सर्ट करके अपने देश ग्रीस समुद्र मार्ग से लौट रहा था. समुद्र में यात्रा के दौरान समुद्री लुटेरों ने उसे घेर लिया और उसका कमाया धन लूटने की कोशिस करने लगे. तब एरियोन ने कहा कि मुझे एक बार बस अपना वाद्य बजा कर गा लेने दो फिर तुम जो भी ले जाना चाहते हो ले जाओ. डाकू राजी हो गये . एरिओन (Arion) ने वाद्य बजाया और मधुर स्वर में जब गीत गाया तो समुद्र से सैकड़ों डॉल्फिन प्रकट हो गईं. जिसे देख एरियोन समुद्र में कूद गया और तब एक डॉल्फिन ने उसे समुद्र के रास्ते ग्रीस पहुंचा दिया . यह कथा BC 40 के आसपास ग्रीस देश के एक प्रसिद्ध संगीतकार ऑविड (Ovid) से प्रेरित बताई जाती है.

यह कथा बताती है कि उच्च का मंगल क्यों अच्छा होता है? यदि जन्मकुंडली में मकर राशि अच्छे हाउस में पड़े. यदि यह राशि दूसरे और तीसरे भाव में पड़े तो व्यक्ति की आवाज में मंगल और शनि दोनों की इंटेंसिटी होगी यदि वह गायक बनता है. गम्भीर गायन के लिए शनि और धनिष्ठा नक्षत्र बहुत अच्छा माना जाता है. अनेक विश्वप्रसिद्ध गायकों का मंगल, लग्न या चन्द्र या पंचमेश, द्वितीयेश और तृतीयेश इस नक्षत्र में मिलते हैं. अष्ट वसुओं का घर है धनिष्ठा नक्षत्र इसलिए उच्च का मंगल जातक को जमीन, जायदाद सब प्राप्त करा देता है और जातक को धनी बना देता है. यह नक्षत्र जातक को विदेशों से बहुत धन प्राप्त कराता है.

