Spread the love

ऐसा लगता है दिन प्रतिदिन मोदी जी का ग्राफ नीचे जा रहा है. आज उनके जन्म दिवस पर ट्विटर का ट्रेंड देख यह स्पष्ट दिख रहा है कि लोग मोदी नाम पर इंटरेस्ट नहीं दिखा रहे हैं. आज टॉप 3 ट्रेंड में दूसरे और तीसरे नम्बर के ट्रेंड वास्तव में ट्वीट संख्या के अनुसार नम्बर एक और दो स्थान पर हैं.

इससे साफ़ लग रहा है जनता का मोहभंग हुआ है भले ही गोदी मीडिया दिन-रात मोदी का बाजा बजाये. 97000 ट्वीट के साथ “राष्ट्रीय बेरोजगारदिवस #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस ” वास्तव नम्बर एक ट्रेंड में है और #NationalUnemploymentDay 80 हजार ट्वीट के साथ दूसरे नम्बर पर है जबकि #HappyBdayModiJi 51 हजार ट्वीट के साथ तीसरे नम्बर पर है.

शायद जनता अब हिंदुत्व की धार्मिक राजनीति के झांसे में नहीं पड़ने वाली है.