Spread the love

राहुल गाँधी ने लद्दाख के नया वीडियों शेयर किया है. इस वीडियों में वे कहीं लद्दाख की जनता से रूबरू हो रहे हैं,कहीं बच्चों के संग गीत और गिटार की धुन का आनंद ले रहे हैं तो कहीं लद्दाख के पहाड़ों पर घूमते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए लिखा है कि एक बार मेरे पिता (स्वर्गीय राजीव गाँधी ) ने मुंझे बताया था कि लद्दाख की पेंगोंग झील (Pangong Tso Lake) पृथ्वी पर सबसे सुंदर जगह है, तब से मैं यहाँ आने की इच्छा पाले हुए था. यह इच्छा भारत जोड़ो अभियान के साथ पूरी हुई.

इन्होने लिखा है कि लद्दाख भारत के मुकुट में जड़ा एक नायब रत्न है. इसकी अनदेखी और यहाँ के लोगो से घोखा देख कर मेरा हृदय टूट सा गया है. 

एक यह वीडियों भी राहुल गाँधी की दूसरी भारत जोड़ो यात्रा की कुछ सुंदर बातें और तस्वीरे सामने रखता है.