Spread the love

गोवर्धन मठ जगन्नाथ पूरी के वर्तमान शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद जी महाराज पर यह हमला कोई नया नहीं है. पिछले 9 सितम्बर को गोवर्धन मठ का अधिकारिक यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया था. अब भी चैनल पर हैकर का वीडियों प्ले कर रहा है. शंकराचार्य जी के ऊपर पूर्व में भी अनेको हमले हो चुके हैं. राजनीतिक हमले भी हुए हैं और मारने की कोशिश भी की गई है.

पहले इन्हें जहर देकर मरने की चेष्टा हुई थी. जहर में कुछ खतरनाक तत्व था जिसकी वजह से यह अब भी प्रभावी है जिसके कारण उन्हें हर घड़ी पानी पीते रहना पड़ता है. जहाँ तक राजनीतिक हमलों का सवाल है तो यह हमला चहूँतरफा हमला है. आरएसएस ने इनपर हर प्रकार से हमला किया है क्योंकि इन्होने विश्वहिन्दू परिषद के कालनेमि गिरोह का हिस्सा बनने और उस प्लेटफोर्म पर जाने से मना कर दिया. हिंदुत्व के राजनीतिक गिरोह के धूर्त दंगाई बाबाओं की नजर में स्वामी जी खटकते रहे हैं क्योंकि वो कटू सत्य बोलते रहते हैं.

इनको हिंदुत्व का प्रचार करते नहीं देखा जा सकता है. स्वामी जी जो सत्य होता है, जो सनातन धर्म के हित में होता है वही बोलते हैं. पिछले दिनों शंकराचार्य जी हिंदुत्व पर हमलावर हुए थे जिसके कारण ही ऐसा लगता है चैनल हैक किया गया है.

हैकर IT उद्योग का मजा हुआ हैकर है. यह सबको पता है भारत की आईटी इंडस्ट्री हिंदुत्व के पूर्ण कब्जे में हैं. यहाँ फेसबुक से लेकर ट्विटर तक पर इनका नियन्त्रण है. संदेह हिंदुत्व से सम्बन्धित हैकर पर ही जाता है. हैकर ने गोवर्धन मठ के चैनल पर यह वीडियो डाल रखा है ..

यह दुःख की बात है कि युट्यूब पर भी मोदी के खिलाफ बोलने वालों के चैनल सुरक्षित नहीं हैं. पिछले दिनों भारत की बहुप्रतिष्ठित पत्रकार बरखा दत्त का युट्यूब चैनल हैक करके वीडियो उड़ा दिए गये थे. उनकी दो वर्ष की मेहनत को बर्बाद कर दिया गया था.

हिंदुत्व फासिज्म भारत की जनता के लिए बेहद खतरनाक बन गया है. यहाँ अब शंकराचार्य भी सुरक्षित नहीं हैं.