Spread the love

कर्नाटक पुलिस ने एक महिला विश्व हिन्दू परिषद की हिंदुत्व कार्यकर्ता चैत्रा कुंडपुरा को गिरफ्तार किया है. इस पर विधानसभा चुनाव में एक उद्योगपति को भाजपा का टिकट दिलाने का वादा कर 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. इस संबंध में शिकायत के बाद स्पेशल विंग सिटी सेंट्रल ब्रांच (सीसीबी) पुलिस ने मंगलवार देर रात चैत्रा कुंडपुरा को गिरफ्तार किया. चैत्रा कुंडापुरा और श्रीकांत नायक को बेंगलुरु लाया गया है. यहां उन्हें बुधवार शाम तक अदालत में पेश किया जाएगा, जिसके बाद पुलिस उनकी हिरासत मांग सकती है.

चैत्रा कुंडपुरा ने कथित तौर पर गोविंदा बाबू नाम के व्यापारी से 4 करोड़ रुपये लिए थे. जब बाबू टिकट पाने में असफल रहे, तो उन्होंने कुंडापुरा से अपने पैसे वापस करने को कहा. अपनी शिकायत में, बाबू ने दावा किया था कि आरोपी कुंडापुरा ने उसके पैसे वापस करने से इनकार कर दिया और उनके साथ धोखाधड़ी हुई है.