सनातन धर्म दुनिया का सबसे पुरातन और श्रेष्ठ धर्म है. इसे समाप्त करने की सोचने वालों को समाप्त करना है. रामभद्राचार्य महाराज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आने वाले समय जो चुनाव होना है वह बेहद महत्व वाले है. यह चुनाव कमल नाथ व शिवराज का नहीं भाजपा व कांग्रेस का नहीं. यह चुनाव सनातन धर्म के समर्थक व सनातन के विरोधियों के बीच है. शिवराज और कमल नाथ नहीं, सनातन धर्म और अधर्म लड़ रहे हैं चुनाव.
कहा कि आने वाले चुनाव सिद्धांतों के लिए होने वाले हैं. सनातन के जो समर्थक है उन्हें जीताने के लिए पूरी ताकत लगा दें. कहा कि भारत में कमल खिलाएं वह सनातन की समर्थक है.
ये अधर्मी राजनीतिक हैं,इन्हें गुजराती बनियों का काला धन प्राप्त होता है इसलिए ये उनके लिए लड़ते हैं. रामभद्राचार्य हालिया में गमछे में छुप कर लड़की का चुम्मा लेता पकड़ा गया था.
यह अधर्मी रामभद्राचार्य धर्म के भेष में कथा में पीठ से राजनीतिक प्रचारक है. ऐसे बाबाओं को राजनीतिक तरीके से ही खत्म करना चाहिए. ऐसे कालनेमी धूर्त बाबाओं ने पूर्व काल मध्ययुग मे अधर्म का विस्तार किया था और अंधयुग को जन्म दिया था.

