Spread the love

आयोध्या के एक मठ के परमपतित महंथ ने दिया बयान कहा- “जो भी उदयनिधि स्टालिन का सिर कलम करके लाएगा उसे हम 10 करोड़ रुपए का इनाम देंगे.” उदयनिधि ने रविवार शाम को भी सनातन धर्म को खत्म करने की बात दोहराई थी, उदयनिधि ने चेन्नई में पत्रकारों से बातचीत में कहा- वह अपने बयान पर कायम हैं! पतित महंथ ने उदयनिधि स्टालिन के पोस्टर पर तलवार भी चलाई. ये ईश्वर की उपासना नहीं करते गुंडई करते हैं.

यह धूर्त स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर भी कलम करने के लिए कह चूका है. गौरतलब है कि इस ढोंगी ने 2021 में ऐलान किया था कि अगर 2 अक्टूबर तक भारत को “हिंदू राष्ट्र” नहीं घोषित किया गया तो वह जल समाधि ले लेगा. लेकिन जल समाधि न लेकर हिंदुत्व की आतंकवादी राजनीति कर रहा हैं. ये धूर्त हिंदुत्व फासिज्म के प्लेटफॉर्म पर जमे हुए हैं और गोदी मीडिया को बाईट देते रहते हैं.
चुनाव करीब आ गया है, हिंदुत्व आतंकी अपनी बिल से निकलेंगे और हिन्दू-मुस्लिम करके दंगा का महौल बनायेंगे. जनता गोदी मीडिया और स्वार्थी बनियों की हिंदुत्व फासिज्म की राजनीति के झांसे में न आये.