Spread the love
 कजरी तीज की पूजा विधि
पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 01 सितंबर 2023 की रात 11 बजकर 50 मिनट पर हो रही है. अगले दिन 02 सितंबर 2023 की रात 08 बजकर 49 मिनट पर यह तिथि समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार इस साल कजरी तीज 2 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी. 

कजरी तीज के अवसर पर नीमड़ी माता की पूजा करने का विधान है. पूजन से पहले मिट्टी व गोबर से दीवार के सहारे एक तालाब बना लें (घी और गुड़ से पाल बांधकर) और उसके पास नीम की टहनी को रोप देते हैं. तालाब में कच्चा दूध और जल डालें और किनारे पर एक दीया जलाकर रख देन. थाली में नींबू, ककड़ी, केला, सेब, सत्तू, रोली, मौली, अक्षत आदि रखे जाते हैं. इस व्रत में सत्तू का विशेष महत्व है. इसके अलावा लोटे में कच्चा दूध लें और फिर शाम के समय पूर्ण शृंगार करने के बाद नीमड़ी माता की पूजा इस प्रकार करें..

1.  सर्वप्रथम नीमड़ी माता को जल व रोली के छींटे दें और चावल चढ़ाएं.
2.  नीमड़ी माता के पीछे दीवार पर मेहंदी, रोली और काजल की 13-13 बिंदिया अंगुली से लगाएं. मेंहदी, रोली की बिंदी अनामिका अंगुली से लगाएं और काजल की बिंदी तर्जनी अंगुली से लगानी चाहिए.
3.  नीमड़ी माता को मोली चढ़ाने के बाद मेहंदी, काजल और वस्त्र चढ़ाएं. दीवार पर लगी बिंदियों के सहारे लच्छा लगा दें.
4.  नीमड़ी माता को कोई फल और दक्षिणा चढ़ाएं और पूजा के कलश पर रोली से टीका लगाकर लच्छा बांधें.
5.  पूजा स्थल पर बने तालाब के किनारे पर रखे दीपक के उजाले में नींबू, ककड़ी, नीम की डाली, नाक की नथ, साड़ी का पल्ला आदि देखें. इसके बाद चंद्रमा को अर्घ्य दें।

चंद्रमा को अर्घ्य देने की विधि

कजरी तीज पर संध्या के समय नीमड़ी माता की पूजा के बाद चांद को अर्घ्य देने की परंपरा है. चांदी की अंगूठी और आखे (गेहूं के दाने) हाथ में लेकर जल से अर्घ्य दें और इसके बाद भोग लगाएं. इसके उपरांत एक ही जगह खड़े होकर चार बार घुमें.

कजरी तीज व्रत के नियम

1.  यह व्रत सामान्यत: निर्जला रहकर किया जाता है. हालांकि गर्भवती स्त्री फलाहार कर सकती हैं.
2.  यदि चांद उदय होते नहीं दिख पाये तो रात्रि में लगभग 11:30 बजे आसमान की ओर अर्घ्य देकर व्रत खोला जा सकता है.
3.  उद्यापन के बाद संपूर्ण उपवास संभव नहीं हो तो फलाहार किया जा सकता है.

कजरी तीज के दिन गेहूं, चने, चावल और सत्तू से विभिन्न तरह के पकवान बनाने का परंपरा है. इस  दिन गाय पूजन का विशेष महत्व माना जाता है. गाय को हरी घास खिलाने के साथ आटा की सात लोई बना लें और उसमें घी और गुड़ लगाकर गाय को खिलायें.
इस पर्व को उत्सव की तरह करें. सुहागिन और कुवांरी कन्याएं एकत्र होकर कजरी गीत गाएं.

उपरोक्त विधि-विधान के अनुसार कजरी तीज का व्रत रखने से सौभाग्यवती स्त्री के परिवार में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. वहीं कुंवारी कन्याओं को अच्छे वर की प्राप्ति होती है.