क्या कृष्ण ने की थी राधा की योनी पूजा ! कृष्ण राधा की प्राइवेट ऑर्गन की पूजा करते थे. यह बात एक वार्ता में रामकृष्ण परमहंस ने कहा है. यह बात वे इसलिए कह सके क्योंकि सहजिया वैष्णवों के साथ उनकी बैठकी रहती थी. यह शुक देव के जन्म कथा से भी इंगित होता है. शुक देव के जन्म की स्टोरी तन्त्र को ही बताती है. शुकदेव पूर्व जन्म में राधा का तोता थे अर्थात सात्वत वैष्णव थे. वैष्णव और शैव में प्राचीन दुश्मनी है. तन्त्र ज्ञान शैवो की परम्परा की चीज है. अमरनाथ की गुफा में शिव पार्वती को तन्त्र का गुप्त ज्ञान दे रहे थे. वहां यह तोता घुसपैठिया बन कर चुके से बैठ गया और उनके तंत्र रहस्य सुनने लगा. पार्वती हूँ हूँ करके हुंकारी भर रही थी. लेकिन अकस्मात सो गई. तब तोता बना शुक हूँ हूँ करने लगा. शिव को पता चल गया और त्रिशूल लेकर मारने दौड़े. तब शुक जान बचा कर भागा. पीछे पीछे त्रिशूल. तीनो लोक में गया लेकिन शरण नहीं मिली. तब उसने सोचा कि व्यास की पत्नी के भीतर घुस जाता हूँ. वह उसके मुख से घुस गया अर्थात वैष्णवों के घर में घुस गया. यह वर्षो बाहर नहीं निकला. तब कृष्ण ने आश्वासन दिया कि निकलो, कुछ नहीं होगा. तब निकले. वही शुकदेव भागवत का उपदेश किये जिसमें दसम स्कन्ध के रासलीला में स्पष्ट लिखा कि काम भगवतप्राप्ति का माध्यम है.
यह गौरतलब बात है कि वेदव्यास सन्यासी थे. ग्रहस्थ नहीं थे. यह वैष्णव सात्वतो ने स्टोरी बना कर उन्हें गृहस्थ बना दिया और शुक को उनका पुत्र. भागवत की प्रमाणिकता के लिए यह ग्रन्थ वेदव्यास से ही लिखवाया. यह सात्वत वैष्णवों का ग्रन्थ है जो तन्त्र मार्ग से चलते रहे हैं. बाहर वैदिक दिखाते हैं, भीतर तांत्रिक.
क्या कृष्ण ने की थी राधा की योनी पूजा !
Related Posts
अभ्यासेन तु कौन्तेय वैराग्येण च गृह्यते: अध्यात्म में वैराग्य का महत्व
Spread the loveअभ्यासेन तु कौन्तेय वैराग्येण च गृह्यते: अध्यात्म में वैराग्य का महत्व. अध्यात्म में वैराग्य का क्या महत्व है, इस वीडियो में विस्तार से बताया गया है. यह बताया…
ललिता सहस्रनाम का रहस्य !
Spread the loveललिता सहस्रनाम का रहस्य ! ललिता सहस्रनाम त्रिपुर सुन्दरी की नाम स्तुति है. यह सहस्रनाम सभी सह्स्र्नामों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है. इस सहस्रनाम का क्या रहस्य है,…

