Spread the love

ज्ञान से ही होती है मुक्ति, ऐसा है ऐतिहासिक उदाहरण. इस शीर्षक के वीडियो में बताया गया है कि कैसे भारत को हमेशा ज्ञानमार्गी आचार्यों और गुरुओं ने अज्ञानता से बाहर निकाला और उनके आत्मविकास का मार्ग प्रशस्त किया. उपनिषद के नान्यः पन्था विद्यतेऽयनाय का उदघोष उन आचार्यों का है जो वैदिक पुजारी संघ के शोषण, लूटपाट, अज्ञानता’ से तंग आकर होकर ध्यान में उतरे थे. ये बहुत ज्यादा हैं , गली गली हैं. इनके लिए सदैव धर्म रोजगार था. इस वर्ग ने ही रोजगार के लिए हमेशा अज्ञानता का विस्तार किया. ‪@gargastro‬ #buddhism #vedanta