Spread the love

सावन का महीना शिव पूजन का महीना है. इस महीने में चातुर्मास का प्रारम्भ होता है और देवशयनी एकादशी होती है. यह अत्यंत शुभ महीना है. यह वर्षा का महीना है. सूर्य इस महीने में कर्क राशि में रहते हैं और श्रवण नक्षत्र में इस महीने की पूर्णिमा होती है. सावन का महीना 11 जुलाई 2025 से शुरू होगा और इसका समापन 9 अगस्त 2025 को होगा.

सावन के व्रत-त्यौहार की लिस्ट-

  • 6 जुलाई 2025, रविवार: देवशयनी एकादशी व्रत
  • 7 जुलाई 2025, सोमवार: वामन द्वादशी और चातुर्मास का प्रारंभ
  • 8 जुलाई 2025, मंगलवार: भौम प्रदोष व्रत
  • 10 जुलाई 2025, गुरुवार: गुरु पूर्णिमा, व्यास पूज
  • 11 जुलाई 2025, शुक्रवार: श्रावण मास प्रारंभ
  • 14 जुलाई 2025, सोमवार: संकष्टी गणेश चतुर्थी और पहला सावन सोमवार व्रत
  • 15 जुलाई 2025, मंगलवार: नाग पंचमी और भौम व्रत
  • 16 जुलाई 2025, बुधवार: कर्क संक्रांति
  • 18 जुलाई 2025, शुक्रवार: शीतलाष्टमी व्रत
  • 21 जुलाई 2025, सोमवार: कामदा एकादशी और दूसरा सावन सोमवार व्रत
  • 22 जुलाई 2025, मंगलवार: मंगला गौरी व्रत और भौम प्रदोष व्रत
  • 23 जुलाई 2025, बुधवार: मासिक शिवरात्रि व्रत
  • 24 जुलाई 2025, गुरुवार: हरियाली अमावस्या
  • 27 जुलाई 2025, रविवार: हरियाली तीज व्रत
  • 28 जुलाई 2025, सोमवार: वैनायकी गणेश चतुर्थी और तीसरा सावन सोमवार
  • 29 जुलाई 2025, मंगलवार: नाग पंचमी, मंगला गौरी व्रत
  • 30 जुलाई 2025, बुधवार: कल्कि जयंती