चैत्र पूर्णिमा के खत्म होते ही वैशाख महीने का प्रारम्भ हो जाता है. पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 12 अप्रैल को सुबह 5:52 मिनट से शुरू और सुबह तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार, 13 अप्रैल से वैशाख माह की शुरुआत होगी. वैशाख महीने में गर्मी बढ़ जाती है. इस समय राहगीरों को जल पिलाना और प्याऊ लगवाना बहुत पुण्यदायी माना गया है. वैशाख महीने में पशु-पक्षियों को दाना-पानी रखना भी शुभ माना जाता है. साथ ही, इस महीने में जल का दान महादान माना गया है. वैशाख महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आते हैं, जिनमें अक्षय तृतीया, मोहिनी एकादशी, सीता नवमी, और बुद्ध पूर्णिमा प्रमुख हैं. पुराणों के अनुसार त्रेतायुग का आरंभ भी वैशाख माह से ही हुआ था. इस महीने में ही ऐसी मान्यता है कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में अक्षय तृतीया के दिन नर-नारायण, परशुराम, नृसिंह और ह्ययग्रीव के अवतार
वैशाख महीने के पर्व और त्यौहार –
- वैशाख माह का आरंभ- 13 अप्रैल 2025
- मेष संक्रांति – 14 अप्रैल
- विकट संकष्टी चतुर्थी- 16 अप्रैल 2025
- गुड फ्राइडे -18 अप्रैल
- भानु सप्तमी -20 अप्रैल
- वरुथिनी एकादशी- 24 अप्रैल 2025
- प्रदोष व्रत- 25 अप्रैल 2025
- मासिक शिवरात्रि- 26 अप्रैल 2025
- अमावस्या -27 अप्रैल
- परशुराम जयंती- 29 अप्रैल 2025
- अक्षय तृतीया- 30 अप्रैल 2025
- मोहिनी एकादशी -8 मई
- प्रदोष व्रत -9 मई

