महाराष्ट्र में एक शोम कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणी का मामला इतना गरमा गया कि जहां पर कुणाल कामरा का शो रिकॉर्ड किया गया था उस स्टूडियों में एकनाथ शिंदे की शिवसेना के पार्टी कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ कर डाली. कॉमेडी क्लब में 15-20 गुंडे घुसे और कुर्सियां तोड़ी, स्टूडियो को तबाह कर दिया. कॉमेडियन कुणाल कामरा पॉलिटिकल कमेंट्स के लिए विख्यात हैं, उनके शो दुनिया भर में होते हैं. उन्हें बहुत पसंद किया जाता है. कुछ दिन पहले Ola CEO भाविश अग्रवाल के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर बहस हुई थी जिसके चलते कम्पनी का शेयर गिर गया था और बहुत नुकसान उठाना पड़ा था. कॉमेडियन कुणाल कामरा का विश्व हिंदू परिषद (VHP) से भी 36 का आंकड़ा रहा है. 2022 में हरियाणा के गुरुग्राम में कुणाल कामरा का एक शो होना था. मगर बजरंग दल और वीएचपी के विरोध के बाद शो को रद करना पड़ा था. इसके बाद कामरा ने कहा था कि वह वीएचपी से बड़े हिंदू हैं. 2020 में कामरा ने इंडिगो की एक फ्लाइट में उनकी अर्नब गोस्वामी से पत्रकारिता के तरीके पर सवाल उठाए. इसका वीडियो बनाया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल किया जिससे अर्णव गोस्वामी की भद्द पिट गई थी. कुणाल कामरा मई 2020 में सुप्रीम कोर्ट पर ब्राह्मण-बनिया वाली टिप्पणी भी कर चुके हैं. इसके बाद उनके खिलाफ अवमानना याचिका भी दाखिल की गई थी. कुणाल ने शिंदे गुट के हमले पर कहा है कि मैंने जो कहा वह बिल्कुल वही है जो अजित पवार (फर्स्ट डिप्टी सीएम) ने एकनाथ शिंदे (सेकेंड डिप्टी सीएम) के बारे में कहा था. कामरा ने कहा- मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा.
वीडियो देखें –

