Spread the love

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पिछले शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 43 साल के बालेश धनखड़ को 40 साल कैद सज़ा सुनाई गई. हरियाणा के बालेश धनखड़ पर पांच कोरियाई महिलाओं के बलात्कार को “सुनियोजित तरीके से अंजाम देने का” आरोप है. बालेश धनखड़ 2005 में पढ़ाई के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया गया था. पढ़ाई पूरी होने के बाद वह वही बस गया और कम्पनियों के लिए काम करने लगा. उसने पढ़ाई के बाद एबीसी, ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको, सिडनी ट्रेंस के अलावा अन्य निगम में बतौर डाटा विजुलाइजेशन सलाहकार के रूप में काम किया था.

बालेश धनखड़ खबरों में विज्ञापन देकर कोरियन लड़कियों को इंग्लिश ट्रांसलेटर के तौर पर नौकरी के बहाने बुलाता था और उन्हें ड्रग्स का नशा देकर उनके साथ दुष्कर्म करता था. पांच कोरियन लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद उसे 2019 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अप्रैल 2023 में उसे सिडनी की कोर्ट ने दोषी ठहराया गया था. 7 मार्च 2024 को कोर्ट ने 5 कोरियन लडकियों के बलात्कार के मामले इसे 40 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बालेश ने कंप्यूटर में एक एक्सेल स्प्रेडशीट बना रखी थी जिसमें वह नौकरी के फर्जी विज्ञापन पर आवेदन करने वाली हर महिला को खूबसूरती और स्मार्टनेस के लिए रेट किया करता था. इसमें वह हर महिला के साथ की गई बातचीत का ब्योरा भी रखता था. साथ ही महिला की कमज़ोरी और अपनी योजना का विवरण भी लिखता था. पुलिस ने इसके निवास स्थान से डेट रेप ड्रग्स बरामद की है. यह ड्रग ड्रिंक में दी जाने वाली नशीली दवा है जिसका इस्तेमाल अपराधी, महिलाओं को नशे की हालत में लाने के लिए करते हैं. सद्गुरु जग्गी वासुदेव पर छपी रिपोर्ट में भी इस तरह के ड्रग के प्रयोग की बात कई महिलाओं ने की थी.

गौरतलब है कि रेवाड़ी हरियाणा का रहने वाला बालेश ओवरसीज फ्रैंडस आफ बीजेपी का ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष था. इसके साथ ही इसने हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता के रूप में भी काम किया है. यह बलात्कारी 2014 में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी शरीक हुआ था. इसकी मोदी के साथ उसी प्रकार की फोटो है जैसी बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के बलात्कारियों के साथ वायरल हुई थी. यह बलात्कारी भाजपा का ओवरसीज़ में वरिष्ठ नेता रहा जब तक कि इस पर बलात्कार केस शुरू नहीं हुआ.