यह वीडियो एक वरिष्ठ लेखक, पत्रकार अशोक कुमार पांडे के एक यूट्यूब चैनल से एम्बेड किया गया है. भारत के इतिहास की सही समझ और आरएसएस के झूठ को एक्सपोज करने के लिए पण्डे जी ने यह चैनल शुरू किया था. सद्गुरु जग्गी वासुदेव के सेक्स कल्ट पर हमने एक संक्षिप्त रिपोर्ट हमने यहाँ प्रस्तुत था. उसी रिपोर्ट को पूरे विस्तार से उन्होंने अपने शब्दों में किया है. इसे वीडियो को देख कर लेख पढने की जरूरत नही पड़ेगी.

