Spread the love

हालिया में गोदी मीडिया द्वारा प्रमोटेड एक सनकी गंजेड़ी आईआईटी (IIT) बाबा को जयपुर की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने गांजा के साथ गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बाबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट कर पुलिस पर सख्ती करने का आरोप लगाया और आत्महत्या करने की भी धमकी दी. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. शिप्रा पथ थानाधिकारी ने बताया कि तलाशी में गांजा मिलने के बाद एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस की जांच जारी है.

इस गंजेड़ी अभय सिंह ने वीडियों में कहा कि तुम संभालो अपना सनातन. मैं किसी और देश में जाकर भी सनातन बना सकता हूँ. तुम अपना सनातन और अपने ज्ञानी लोगों को अपने पास रखो. उसने कहा, वह इन सारी चीजों से अब थक चूका है. भारत में हर जगह बाबा प्रसाद (गांजा) पीते हैं लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं करता. जैसा ये मोदी भक्त सोचता है वैसा ही सभी मोदी भक्त सोचते हैं. ऐसा लगता है गोदी मीडिया भी गांजा और हिरोइन पर चल रही है. ऐसे लोग यूँ ही पकड़ कर लाये जाते हैं. यह गोदी मीडिया के पत्रकारों जैसा ही सनकी है.

इस गंजेड़ी के अनुसार बाबा बनने के बाद गांजा पीने का लाइसेंस मिल जाता है क्योकि बाबा गंजेड़ी ही होते हैं. वास्तव गांजा वे बाबा पीते हैं जो ज्यादातर निपढ होते हैं, गरीबी से भाग कर धर्म अपनाते हैं ताकि फ्री में खानेपीने के लिए मिलता रहे. उन्हें भक्ति, ज्ञान , धर्म से दूर दूर तक नाता नहीं होता. ये ज्यादातर शहरो में गाँवों में भीख भी मांगते हैं. ट्रेनों में घूमते रहते हैं.