Spread the love

हरा बुध का रंग है. यदि कुंडली में बुध शुभ ग्रह है और उसकी पांच में से कोई भी दशा है तो हरे रंग का सपना आ सकता है. हरा रंग प्रसन्नता का और धन का सूचक है, यह नये जीवन की सूचना देता है. यदि सपने में ये चीजें दिखें तो सपने का फल शुभ होता है निर्भर करता है सपने को कब देखा गया. सपना ब्रह्म मुहूर्त के आसपास से शुरू होकर सूर्योदय तक दिखे तो जल्द फलदायक होता है-

सपने में पेड़-पौधों और हरियाली को देखना-
अगर सपने में आप पेड़-पौधों या हरियाली को देखते हैं तो यह आपके लिए शुभ हो सकता है. पेड़-पौधों को देखने का संकेत यह है कि आपको अपने क्षेत्र में नई ऊचाइयों को छूने वाले हैं, जिससे आपकी जिंदगी खुशियों से भर जाएगी. आपकी जिंदगी की हर परेशानी खत्म हो जाएगी. यह सपने बहुत ही शुभ होते हैं.

सपने में हरे पत्ते देखने का मतलब

सपने में हरे पत्ते देखना सकारात्मक समझा जाता है. हरा रंग विकास और नवोन्मेष का संदेश देता है. इस सपने के मायने हैं कि जल्द आपकी जिंदगी में कोई मेहमान आने वाला है या सन्तान होने वाली है. यह आपकी जिंदगी को खुशियाँ देने वाला है. यह बहुत ही लाभ सपनों में शरीक है.

सपने में हरे कपड़े में खुद को देखना या पहनना-

सपने में अगर अपने आपको हरे कपड़े को पहने देखते हैं तो यह शुभ होता है. महिला अगर इस सपने को देख तो समझ ले कि कोई उसके जीवन में आने वाला है. पुरुष यह सपना देखे तो समझें कि नई जिंदगी की शुरुआत होने वाली है या या कोई न्य साथी मिलने वाला है. सपने देखने वाले को जीवन में कुछ नया प्राप्त होता है.