Spread the love

ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के पद को छोड़ दिया है. उसने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर यह बात कही. ममता कुलकर्णी ने कहा कि आज किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों में मुझे लेकर विवाद है उसके चलते इस्तीफा दे रही हूं. मैं 25 साल से साध्वी हूं और आगे भी साध्वी रहूंगी. 

कुलकर्णी ने कहा, “महामंडलेश्वर का मुझे जो सम्मान दिया गया था वो लोगों के लिए आपत्तिजनक हो गया. मुझे बॉलीवुड को छोड़े 25 साल हो गए हैं. मेकअप और बॉलीवुड को छोड़ना आसान नहीं है. मैंने देखा कि मेरे महामंडलेश्वर बनाए जाने से काफी लोगों को दिक्कत हो गई. मेरे जो गुरु हैं जिनके सानिध्य में मैंने घोर तपस्या की. उनके बराबर तो मुझे कोई दिखता नहीं है. मुझे किसी कैलाश या मनसरोवर जाने की जरूरत नहीं है. जिन लोगों को मुझसे आपत्ति है, उनके बारे में मैं कम बोलूं तो बेहतर होगा. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरे पैसे के लेने देन की बात है तो मैंने करोड़ो रुपये नहीं दिए हैं. महामंडलेश्वर के रूप में मेरी नियुक्ति के बाद जो आक्रोश हुआ, वह अनावश्यक था. मैंने 25 साल पहले बॉलीवुड छोड़ दिया और फिर मैं गायब हो गई और हर चीज से दूर हो गई. मैं जो कुछ भी करती हूं, उस पर लोगों की बहुत अधिक प्रतिक्रियाएं होती हैं”

ममता कुलकर्णी का दावा कि महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दिया केवल मिथ्या अभिमान ही है. जिसने उसे महामंडलेश्वर बनाया था वही अखाड़े से निकाल दी गई तो इनका पद स्वयं ही बेईमानी हो गया था और अमान्य हो गया था. साध्वी का फोटो नीचे संलग्न है जब ये 25-28 साल की रही होगी. इसके बाद अंदरवर्ल्ड में रही और ड्रग पेशे में शरीक रही. उसका पति ड्रग केस में गिरफ्तार हुआ था. शिल्पा शेट्टी भी खुद को साध्वी बताती है जबकि उसका पति पोर्न फिल्म बनाने के जुर्म में गिरफ्तार रहा.