
भारत के आजाद होने के बाद साल 1954 में आजाद भारत के पहले कुंभ का आयोजन प्रयागराज (इलाहाबाद) में हुआ था. इस महाकुम्भ में लगभग 50 लाख लोग स्नान के लिए पहुंचे थे. इस महाकुम्भ में 3 फरवरी 1954 को पड़ी मौनी अमावस्या को शाही स्नान में 500 लोग भगदड़ में मरे थे. लगभग 70 साल पहले उस दौर में प्रयाग महाकुंभ का दृश्य कैसा था? इस एक पुराना वीडियो से अनुमान कर सकते हैं कैसा था वह कुम्भ –