
स्वप्न में पानी कई प्रकार की भावनाओं का प्रतीक है. हिन्दू धर्म में पानी शुभ पदार्थ है इसलिए सपने में स्वच्छ बहते पानी का दिखना अधिकतर शुभ होता है. सपने में स्वच्छ तालाब का जल भी शुभ माना जाता है. किसी स्वप्न में पानी देखने का अर्थ विभिन्न अवस्थाओं के अनुसार अलग अलग फल होता है. स्वप्न का विश्लेषण करना चाहिए कि स्वप्न की पृष्ठभूमि में क्या चल रहा है. सपनों में पानी भिन्न भिन्न प्रकार से दिख सकते हैं. जैसे वर्षा जल, बाढ़, नदी, तालाब, समुद्र, नाले का पानी, झरना,कुंआ, गिलास-बाल्टी या किसी पात्र में होना इत्यादि. कुछ के सम्भव अर्थ कुछ ऐसा हो सकता है –
बाढ़ :- सपने में बाढ़ का दिखना परिवार,कुटुम्ब, समाज या रोज़गार संबंधित किसी विषय पर किसी ऐसे झगड़े या विवाद को सूचित करता है जो बहुत लंबे समय तक चलेगा.;
झरना:- सपने में झरना देखने का अर्थ, वास्तविक जीवन में किसी परिवार, समाज, संगठन, दफ्तर इत्यादि से किसी विवाद पर स्वयं निकल जाना या त्याग देना है.
स्वप्न में पानी किसी ऐसे स्थान या वस्तु से प्रस्फुटित हो रही है, जहां से सामान्यतः नहीं होती है तो यह निकट भविष्य में आर्थिक तंगी के कारण उत्पन्न भीषण कष्ट, कलह, अत्यधिक मानसिक तनाव इत्यादि होने को सूचित करता है.
कुंआ:- सपने में कुंआ देखना किसी व्यक्ति,परिवार, संगठन, व्यवसाय या तंत्र से झगड़े या असंतोष के कारण निकाल दिए जाने या संबंध विच्छेद कर दिये जाने को सूचित करता है. अगर कोई सपने में स्वयं को कुंए के पास खड़े या बैठे देखे तो इसका अर्थ होगा कि उपरोक्त किसी समुदाय से उसे वंचित कर दिया जाएगा या खुद ही हट जाएगा. अगर कोई कुंए में डूब गया है या कुंए के पास नहा रहा या कपड़े धो रहा है तब इनके भी वही अर्थ होंगे परन्तु कुछ वृहद रूप में. कुंए से पानी भरना किसी अतिथि, या ज़रूरतमंद लोगों की सेवा सत्कार को सूचित करता है.
समुद्र:- सपने में समुद्र का दिखना, वास्तविक जीवन में मानसिक या शारीरिक प्रचंड वेदना को सूचित करता है. यह सरकार से संबंधित विषेश विषयों का भी सूचक होता है. समुद्र, नदी या जलाशयों में नाव या जहाज में होना, किसी पर आश्रित होने को सूचित करता है, यदि आप आश्रित नहीं हैं. परन्तु यदि आप पहले से किसी पर आश्रित हैं तो ये अनाश्रित होने को सूचित करता है.
नदी:- सपने में नदी देखना, कुछ अर्थों में शुभ और कुछ में अशुभ होता है. सपने में नदी का दिखना, वास्तविक जीवन में रोज़गार और आमदनी जैसे नौकरी, व्यवसाय कैसा रहेगा या उससे संबंधित विषयों को सूचित करता है. सपने में नदी पार करना, किसी अभियान या लक्ष्य पूर्ति के प्रयास में होना है. गंदा पानी भी चिंता एवं कलह का प्रतीक है. जबकि सपने में स्वच्छ नदी का जल देखना शुभ है, इससे जीवन में सब अच्छा होने का संकेत मिलता है. इस सपने का अर्थ है कि आपके जीवन में कोई बड़ा परिवर्तन होने वाला है जो कि एक शुभ परिणाम देगा.यदि कोई व्यक्ति सपने में स्वयं नदी किनारे खड़े होकर बहते हुए पानी को देखता है, तो यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके मन में कोई दबी हुई इच्छा जल्द ही पूर्ण होने वाली है और आपकी किस्मत खुलने वाली है.
नाले का पानी:- घरों या सड़कों के आसपास जो सामान्यतः गंदे पानी के नाले हुआ करते हैं, उन्हें सपनों में देखने का अर्थ, वास्तविक जीवन में पहले से चले आ रहे झगड़े, मनमुटाव, नाराज़गी अलगाव इत्यादि में फिर से कुछ(झगड़े , वाद- विवाद)होने को सूचित करता है. नाले का गंदा पानी यदि बाहर सड़क या आंगन में फैलता हुआ दिख रहा है तब झगड़े या वाद विवाद अति रौद्र रूप में होंगे. सपने में गंदा पानी देखना किसी भी रूप में अच्छा नहीं होता.
बारिश का पानी:- सपनों में बारिश होना, किसी प्रकार की षड्यंत्र , किसी कार्य की योजना बनने या किसी कार्य की तैयारी को सूचित करता है. हल्की बारिश, छोटे और कम समयांतराल में समाप्त होने वाला कार्यक्रम या अभियान होगा और भारी बारिश लंबे समय तक का मामला होगा. सपने में यदि बारिश के ठीक बाद का नजारा दिख रहा अर्थात चारों ओर पानी बह रहे हों जैसे अभी अभी बारिश हुई हो, तब इसका अर्थ होगा कि षड्यंत्र, अभियान या तैयारियों की रूपरेखा पूर्ण हो चुकी है. अब बस उसके कार्यान्वयन का समय है. बाल्टी, गिलास वगैरह में पानी किसी स्त्री से संबंधित भावनात्मक विषयों का सूचक है विशेष रूप निराशा इत्यादि का सूचक होता है.