Spread the love

गाणपत्य सम्प्रदाय सनातन धर्म के पांच प्रमुख सम्प्रदायों में एक है. वैष्णव सम्प्रदाय की एकादशी की तरह चतुर्थी इस सम्प्रदाय की सबसे महत्वपूर्ण तिथि है. गणेश विघ्नहर्ता हैं इनकी प्रथम पूजा करने का विधान है. हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है लेकिन माघ महीने विशेष महत्ता है. इस बार 1 जनवरी को माघ माह की चतुर्थी चतुर्थी पड़ रही है. इस दिन विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजा-उपासना की महत्ता बताई गई है. मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन सच्ची श्रद्धा और भक्ति से गणपति की पूजा करने वाले की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही सभी दुःख, संकट और क्लेश दूर हो जाते हैं.

विनायक गणेश चतुर्थी व्रत मुहूर्त-

1 फरवरी को माघ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि तृतीया और शनिवार का दिन है. तृतीया तिथि शनिवार दोपहर पहले 11 बजकर 39 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी. 1 फरवरी को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत है. 1 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 25 मिनट तक परिघ योग रहेगा. इसके अलावा शनिवार देर रात 2 बजकर 33 मिनट तक पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा.