
ज्योतिष शास्त्र में राशियों के रंग बताये गये है. ग्रह भी सूर्य की विशेष रश्मियों का विकिरण करते हैं, जैसे मंगल लाल रंग का, गुरु पीले रंग का इत्यादि. इसी के अनुसार नव ग्रह पूजन में सूर्य और मंगल को लाल रंग से ,चन्द्र और शुक्र को श्वेत रंग से , बुध को हरे रंग से , गुरु को पीले रंग से ,शनि तथा राहू –केतु को काले रंग से प्रदर्शित किया जाता है. सृष्टि में रंगों का विशेष चमत्कार देखा जाता है. हमारे शरीर पर रंगों का प्रभाव अनेक प्रकार से पड़ता है, रंग हमारी भावनाओं को अभिव्यक्त करते हैं. लाल रंग देख कर साढ़ का भड़क जाना रंगों के प्रभाव को बखूबी सामने रखता है. आधुनिक समय में चिकित्सा में भी रंगों के प्रयोग किया जा रहा है. ग्रह दशा अनुसार ही रंग मनुष्य की मानसिक अवस्था को भी बताते हैं. हर ग्रह अपनी दशा में अपने अनुसार एक ओज या औरा का निर्माण करता है. जातक के औरा को देख कर ही ज्योतिष के विद्वान् उसकी दशा को बता देते हैं. अपनी राशि और दशा के अनुसार जीवन में रंगों का समावेश करने से जातक को लाभ मिलता और उसे जीवन में सफलता भी मिलती है. बारह राशियों के जातको को कौन कौन से रंग लाभकारी हो सकते हैं नीचे दिया गया है –
राशि | रंग |
---|---|
1-मेष | इस राशि के लिए शुभ रंग लाल, पीला, गुलाबी, पीला, नारंगी, श्वेत, अनुकूल हैं. नीले, स्लेटी और काले और हरे रंग के प्रयोग से बचें. |
2-वृष | वृष के लिए हरा, श्वेत मिश्रित रंग, नीला, स्लेटी, काला, आसमानी, जामुनी रंग अनुकूल रहते हैं. लाल, पीला, नारंगी, श्वेत ,गुलाबी रंग का प्रयोग न करना अच्छा रहता है. |
३-मिथुन | हरा, श्वेत, मिश्रित रंग, नीला, स्लेटी, काला, आसमानी, जामुनी रंग इस राशि के जातकों के लिए अनुकूल हैं. लाल, पीला, नारंगी, श्वेत, गुलाबी रंग का प्रयोग हानिकारक होता है. |
4-कर्क | कर्क राशि का रंग गुलाबी होता है इसलिए यह रंग शुभ है साथ में लाल, पीला, नारंगी, श्वेत रंग अनुकूल हैं. नीले, स्लेटी, हरे और काले रंग के प्रयोग से बचें. |
5-सिंह | इस राशि के जातकों को नारंगी, सिल्वर और सुनहरे पीले रंग के साथ हरा , नारंगी, श्वेत, गुलाबी रंग अनुकूल हैं. इनको भी नीले, स्लेटी और काले रंग के प्रयोग से बचना चाहिए. |
6-कन्या | राशि का रंग हरा है और बुध भी दूर्वा की तरह रंग का होता है इसलिए हरा शुभ है साथ में शनि का रंग नीला, स्लेटी, काला सहित आसमानी, जामुनी रंग अनुकूल हैं . लाल, पीला, नारंगी, श्वेत, गुलाबी रंग का प्रयोग कम करें. |
7-तुला | तुला जातक हरा, श्वेत, मिश्रित रंग, नीला, स्लेटी, काला, आसमानी, जामुनी रंग अनुकूल हैं.; लाल, पीला, नारंगी, गुलाबी रंग का प्रयोग कम करें. |
8-वृश्चिक | ये जातक कर्क राशि के अनुसार कपड़े पहन सकते हैं. इन्हें लाल, पीला, नारंगी, श्वेत , गुलाबी रंग अनुकूल होते हैं. नीले, स्लेटी और काले रंग के प्रयोग से बचें. |
9-धनु | अग्नि प्रधान राशि होने से इन जातकों को लाल, पीला, नारंगी, श्वेत, गुलाबी रंग अनुकूल हैं. नीले, स्लेटी, हरे और काले रंग के प्रयोग से बचना चाहिए. |
10-मकर | इन जातकों के लिए हरा, श्वेत, नीला, स्लेटी, काला, आसमानी, जामुनी रंग अनुकूल रंग होते हैं . लाल, पीला, नारंगी, गुलाबी रंग का प्रयोग कम करें तो अच्छा. |
11-कुम्भ | इन जातकों को भी हरा, श्वेत, नीला, स्लेटी, काला, आसमानी, जामुनी रंग अनुकूल हैं. लाल, पीला, नारंगी, गुलाबी रंग का प्रयोग कम करें तो अच्छा |
12-मीन | मीन जातक कर्क राशि के जातकों के रंग ले सकते हैं, इन्हें लाल, भूरा, पीला, नारंगी,श्वेत, गुलाबी रंग अनुकूल रहते हैं. नीले, हरे ,स्लेटी और काले रंग के प्रयोग से बचें. |