Spread the love

ज्योतिष शास्त्र में राशियों के रंग बताये गये है. ग्रह भी सूर्य की विशेष रश्मियों का विकिरण करते हैं, जैसे मंगल लाल रंग का, गुरु पीले रंग का इत्यादि. इसी के अनुसार नव ग्रह पूजन में सूर्य और मंगल को लाल रंग से ,चन्द्र और शुक्र को श्वेत रंग से , बुध को हरे रंग से , गुरु को पीले रंग से ,शनि तथा राहू –केतु को काले रंग से प्रदर्शित किया जाता है. सृष्टि में रंगों का विशेष चमत्कार देखा जाता है. हमारे शरीर पर रंगों का प्रभाव अनेक प्रकार से पड़ता है, रंग हमारी भावनाओं को अभिव्यक्त करते हैं. लाल रंग देख कर साढ़ का भड़क जाना रंगों के प्रभाव को बखूबी सामने रखता है. आधुनिक समय में चिकित्सा में भी रंगों के प्रयोग किया जा रहा है. ग्रह दशा अनुसार ही रंग मनुष्य की मानसिक अवस्था को भी बताते हैं. हर ग्रह अपनी दशा में अपने अनुसार एक ओज या औरा का निर्माण करता है. जातक के औरा को देख कर ही ज्योतिष के विद्वान् उसकी दशा को बता देते हैं. अपनी राशि और दशा के अनुसार जीवन में रंगों का समावेश करने से जातक को लाभ मिलता और उसे जीवन में सफलता भी मिलती है. बारह राशियों के जातको को कौन कौन से रंग लाभकारी हो सकते हैं नीचे दिया गया है –