
पल्सर तेजी से घूमने वाले न्यूट्रॉन तारे हैं. ये न्यूट्रॉन तारे सेकंड से लेकर मिलीसेकेंड तक के नियमित अंतराल पर विकिरण के स्पंदन को विस्फोटित करते हैं. वे प्रकाशस्तंभ बीकन की तरह, विकिरण के साथ घूमते और स्पंदित होते हैं. इनके प्रकाश बिम्ब के स्वरूप के कारण ही इन्हें ‘ब्रह्मांडीय प्रकाशस्तंभ’ कहा जाता है. ये तेजी से घूमने वाले मृत तारे. सभी न्यूट्रॉन सितारों की तरह, पल्सर तब पैदा होते हैं जब सूर्य के चार से आठ गुना द्रव्यमान वाले सितारों में परमाणु संलयन के लिए ईंधन खत्म हो जाता है.
पहले ऐसे ग्रह 1992 में खोजे गये थे और खोजे जाने वाले ये ग्रह एक्स्ट्रासोलर ग्रह थे. सबसे छोटा ज्ञात एक्सोप्लैनेट एक पल्सर ग्रह है. अब तक 160 से अधिक एक्स्ट्रासोलर ग्रह देखे गए हैं. इनका द्रव्यमान सूर्य से 1.18 से 1.97 गुना तक होता है.