
बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर के सुसाइड का मामला सोशल मीडिया पर वायरल है. एक आईटी कंपनी में काम करने वाले 34 वर्षीय AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने घर पर सुसाइड कर लिया. मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. मृतक ने मरने से पहले 24 पेज का सुसाइड नोट और 90 मिनट का एक वीडियो सार्वजनिक करके छोड़ा है. इसमें मृतक ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों पर उत्पीड़न और उसके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा था, “मैं पैसे देने मना करता हूं और मौत को चुनता हूं. मैं नहीं चाहता हूं कि मेरे पैसे का इस्तेमाल विरोधी मुझे और मेरे परिवार को प्रताड़ित करने के लिए करें. कोर्ट के बाहर ही मेरी अस्थियां गटर में बहा दी जाएं.” 2019 में उनकी शादी हुई थी. शादी के दो साल बाद उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न, हत्या से लेकर आप्राकृतिक यौन शोषण तक के केस दर्ज करा दिए थे. उनकी पत्नी ने गुजरा भत्ता के किए 3 करोड़ रुपए मांगे थे. उनकी पत्नी ने उनके बेटा का चेहरा तक उन्हें देखने नहीं दिया था.
वीडियो देखें –