यूपी के ग्रेटर नोएडा में गोमांस की बड़े स्तर पर तस्करी और उसे स्टोर करने का मामला सामने आया है. 4 करोड़ की कीमत के गोमांस को जब्त किया गया है और उसे नष्ट किया गया है. गोमांस की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने 5 लोगों पूरण जोशी, शिव शंकर सचिन, अक्षय सक्सेना और खुर्शीद को गिरफ्तार किया गया है. इस छापे में 153 टन पैकिंग प्रतिबंधित मांस और ट्रक में मौजूद 32 टन मांस जब्त किया गया है. पुलिस ने मांस का सैंपल लेकर मथुरा लैब भेजा और वहां से पुष्टि होने के बाद कि यह गौ मांस है, मांस से भरा हुआ कंटेनर और वेयरहाउस में रखे हुए मांस पुलिस ने बरामद कर उसे सील कर दिया है.
यह गौ मांस की बहुत बड़ी खेप थी. इससे यह अनुमान होता है उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर बीफ का धंधा हो रहा है. इससे पहले भी उत्तर प्रदेश से कई बार बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता बीफ का व्यापार और गौ हत्या के मामले में पकड़े जा चुके हैं. इस मामले में गिरफ्तार 5 आरोपियों की पहचान पूरन जोशी (कोल्ड स्टोरेज के मालिक) मोहम्मद खुर्शिदुन नबी (कोल्ड स्टोरेज के निदेशक), (कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर), शिव शंकर (ट्रक चालक) और सचिन (ट्रक परिचालक) के रूप में हुई है. इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी है.
गौरतलब है कि भाजपा राज्यों में गौहत्या के मामले को ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य उठा रहे हैं. खबरों के अनुसार कांग्रेस शासित राज्यों में गौहत्या सबसे कम हो रही है. यदि 2014 मोदी के पीएम बनने से पहले का बीफ निर्यात और गौहत्या के मामले का आंकड़ा खोजें तो यह बात एकदम स्पष्ट हो जायेगी.

