Spread the love

शुक्र ग्रह धन, वैभव, सुख, प्रेम इत्यादि का कारक माना जाता है. शुक्र का गोचर विशेष रूप से शुक्र की महादशा में चल रहे जातकों के लिए महत्वपूर्ण है. शुक्र ग्रह के शुभ प्रभाव से व्यक्ति को जीवन में धन, वैभव और हर तरह की सुविधाएं प्राप्त होती हैं. यह धन का नैसर्गिक कारकों में से एक है. शुक्र ग्रह का गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. छठ पूजा के दिन 7 नवम्बर को शुक्र का धनु राशि में गोचर हो रहा है. शुक्र का यह गोचर 07 नवंबर 2024 की सुबह 03 बजकर 21 मिनट पर धनु राशि में होगा. शुक्र का धनु राशि में गोचर मिथुन, कर्क सहित इन राशियों के लिए शुभफलप्रद हो सकता है –

1. मेष राशि-मेष राशि वालों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन भाग्य भाव में होने वाला है. इस राशि के जातकों की आर्थिक मामलों में कुछ सुधार होगा साथ में इनके भीतर धर्म भाव भी जागृत होगा. इन जातकों की सन्तान से सम्बन्धित मामलें में खुशखबरी मिल सकती है. इन्हें नये पार्टनरशिप से लाभ के योग हैं. इन जातकों को शुक्र का गोचर विदेश यात्रा के योग भी बनाएगा.

2-मिथुन राशि – मिथुन राशि के जातकों के सप्तम में शुक्र का गोचर इन जातकों के मैरिड लाइफ के लिए खुशकबरी है. इन्हें नये प्रेम की प्राप्ति, पार्टनर से धन लाभ का योग रहेगा. जिन जातकों की शादी लम्बित है उन्हें भी खुशखबरी मिल सकती है और शादी हो सकती है. विदेशों से ट्रेड करने वाले जातक या मनोरंजन के क्षेत्र में कार्यरत जातकों के लिए भी यह अच्छा गोचर रहेगा.

3-कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों के षष्टम भाव में गोचर इनके लिए धन और इनकम के बावत बेहतर रहने वाला है. शुक्र देव इन्हें धन की प्राप्ति करायेंगे. इस दौरान सात्विक बने रहना फलदायी होगा. यह गोचर इन जातकों के जॉब इत्यादि के लिए भी बेहतर होने वाला है, जिन जातकों को जॉब की तलाश है उन्हें इस दौरान नौकरी मिल सकती है. इनकी लम्बित कुछ इच्छाओं को शुक्र अवश्य पूरा करेगा. महालक्ष्मी की उपासना इस दौरान फलदायी होगी.

5-सिंह राशि – सिंह राशि के जातकों के पंचम भाव में शुक्र का गोचर इनके लिए भी शुभ फल देने वाला होगा. इनके करियर में बदलाव के साथ नये मुकाम हासिल हो सकते हैं. न्य पद की प्राप्ति हो सकती है. कार्य के सिलसिले में छोटी यात्रा के भी योग रहेंगे. इन जातकों के सन्तान के सम्बन्ध में भी खुशखबरी मिल सकती है. मनोरंजन और मीडिया के क्षेत्रों में कार्य करने वाले जातकों के लिए यह गोचर शुभ फलप्रद होने वाला है.

6. कन्या राशिफल– शुक्र का धनु गोचर कन्या राशि वालों के लिए भी लाभकारी रहने वाला है. यह गोचर इन जातकों के लिए सुख के साधन बनाएगा. ये जातक नये घर और वाहन खरीद सकते हैं. घर में धन का आगमन होगा और परिवार में ख़ुशी का माहौल रहेगा. ये आर्थिक रूप से आप बेहतर स्थिति में आएंगे और इनका भाग्य साथ देगा. इन जातकों को धार्मिक स्थलों और विदेश की यात्रा के योग रहेंगे.

नोट-सभी राशियों के लिए गोचर फल लिखना सम्भव नहीं है इसलिए कुछ राशियों का फल ही लिख पाते हैं. विशेष फल के लिए सम्पर्क करें.