Spread the love

घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिए कुछ छोटे उपाय दिए जा रहे हैं. ये उपाय काफी कारगर हैं. घर में इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

1-गरूण पुराण के अनुसार घर में रोज गौमूत्र और गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए. अगर आप घर में रोज गौमूत्र का छिड़काव नहीं कर सकते हैं तो कम से कम त्योहारों पर या प्रत्येक माह की पूर्णिमा तिथि पर घर में गौमूत्र का छिड़काव जरुर करें. इससे वातावरण में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है, घर का माहौल पवित्र होता है. गौमूत्र से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. गौ में सभी देवताओं का निवास बताया गया है. घर में हफ्ते में एक बार गोमूत्र के छीटे लगाने से घर का वास्तु दोष समाप्त होता है. गंगा अत्यंत पवित्र है और इसको ऋषियों का आशीर्वाद प्राप्त है इसलिए गंगा जल से घर की सदैव शुद्धि करना चाहिए.

2-सुबह-शाम घर में घी का दीपक और कपूर जलाना चाहिए. कपूर और दीपक की रोशनी और इसकी सुगन्धि से भी वातावरण सकारात्मक बनता है. किचन को रात में साफ़ करके उसमे एक कपूर जलाएं और उस पर एक लौंग रख दें. इससे लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

३-घर के बाहर रोज सुबह रंगोली बनाने की परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है. घर के बाहर रंगोली से भी घर के आसपास से नकारात्मकता खत्म होती है और इसे देखने से हमारे विचार सकारात्मक बनते हैं अथवा घर के बहर उरली में रंगीन पुष्प रखें.

4 घर का कोना-कोना सदैव साफ रखना चाहिए. घर में गंदगी होगी तो किसी भी पूजा-पाठ या किसी भी उपाय से हमारी सोच सकारात्मक नहीं बन पाती है. गंदगी में दुष्टात्मायें निवास करती हैं.

5-घर के पास कोई भी पीपल का पेड़ नहीं होना चाहिए, न ही घर के चौक में पीपल का पेड़ होना चाहिए. और न ही किसी पीपल कि छाव घर में पडनी चाहिए. घर की दीवारों पर भी पीपल वृक्ष नहीं उगना चाहिए. जिस घर में या घर के पास में पीपल होता है वो घर या तो बंद रहेगा या दरिद्र रहेगा.

5-गृहस्थ को घर में कभी भी बड़ी मूर्ति नहीं रखनी चाहिए, अंगूठे के बराबर मूर्ति रखनी चाहिए. इसके अतिरिक्ति कभी भी घर में पत्थर की मूर्ति न रखें. मूर्ति में चल प्राण प्रतिष्ठा करनी चाहिए.

6-घर में शंख से बनी हुई झालर कभी भी नहीं रखनी चाहिए।

7-घर में कभी भी बड़ा या सार्वजनिक मन्दिर बनाकर मूर्ति स्थापना न करें, घर में हमेशा छोटा मंदिर ही बनवाना चाहिए.

8-घर के पास बिजली का खम्बा नहीं होना चाहिए.

9-यदि आपका घर टी पॉइंट पर हो तो घर के बाहर शीशा जरुर लगवाये.

10-घर में दुर्गा माता की मूर्ति या फोटो लगाते है तो ध्यान रखें की शेर का मुँह बन्द हो तो बहुत अच्छा होता है. घर में सदैव सौम्य मूर्ति की ही पूजा करनी चाहिए.

11-घर में कभी भी किसी भी भगवान के रौद्र रूप का फोटो न लगाएं.

12-घर में गंगा जल, मोर पंख, जरुर रखे.

13-दरवाजे पर दोनों तरफ पीले सिन्दूर में चमेली का तेल मिलाकर रिद्धि सिद्धि तथा शुभ लाभ जरुर लिखे, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

14-रोज़ एक रोटी कुत्ते को और गाय को जरुर देनी चाहिए.

15-घर का नल टपकता है तो तुरंत सही करवाये, ये अशुभ होता है. बाथरूम में एक पानी भरी बाल्टी जरुर रखें.