शारीरक शास्त्र में आंख का फड़कना भविष्य में होने वाली घटना की प्रकृति के बारे में संकेत माना जाता है. आंख के फड़कने को अच्छे या बुरे का संकेत माना गया है. पुरुषों की दाहिनी आंख का फड़कना उनके जीवन में आने वाली किसी अच्छी घटना का संकेत माना जाता है, उनके भाग्य के खुलने का इंगित हो सकता है जबकि महिलाओं में इसके मिले-जुले संकेत मिलते हैं और अक्सर अशुभ संकेत माना जाता है.
हिंदू ज्योतिष में दाहिनी आंख का कारक सूर्य है. सूर्य धन और विद्या, सत्ता का ग्रह है और सबसे शक्तिशाली ग्रह माना गया है. ज्योतिष में दाहिनी आंख का फड़कना सूर्य की कृपा का संकेत माना जाता है. इसका फल शुभ होता है, इससे करियर, धन, रिश्ते और स्वास्थ्य सहित जीवन के अन्य पहलुओं में भी सौभाग्य की वृद्धि होती है.
ऐसा माना जाता है कि यदि किसी महिला की बाईं आंख फड़कती है तो ये उसके लिए शुभ संकेत हो सकता है. इसका कारक शुक्उर और चन्द्रमा है. इससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं और सफलताएं मिल सकती हैं. किसी महिला की बाईं आंख फड़कती है तो उसे बहुत शुभ होता है, उन्हें प्रेमी मिल सकता है और उसके जीवन में खुशियाँ आ सकती हैं. धन धान्य और उनके सौभाग्य की वृद्धि हो सकती है.

