Spread the love

टीवी सीरियल प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई में POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। यह केस ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन 6 से जुड़ा है. एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म स्ट्रीम हुई वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन 6 में नाबालिगों के अश्लील सीन दिखाए हैं.
मुंबई पुलिस के मुताबिक, बालाजी टेलीफिल्म लिमिटेड, एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई के एमएचबी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 295-ए, आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट की धारा 13 और 15 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस केस में 5 साल के लिए जेल हो सकती है.

सोशल मीडिया x पर Ban_AltBalaji करके ट्रेंड भी चल रहा है जिसे मोदी भक्त चला रहे हैं. गौरतलब है कि मोदी भक्त बलात्कार के समर्थन में भी ट्रेंड चलाते हैं. इन्होने बलात्कारी राम रहीम के खिलाफ कभी प्रदर्शन नहीं किया. महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोपों में बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया तब मोदी भक्तों ने उन्हें आतंकवादी बताया. आपको यह भी बता दें कि एकता कपूर मोदी भक्त है और उसे मोदी सरकार द्वारा पुरस्कार भी दिया गया है.

एकता कपूर गंदगी फ़ैलाने का उद्योग चलाती है. इसने अनेक सीरयल और सीरिज चुड़ैल और भूत-प्रेत जादू-टोना तथा अंधविश्वास फ़ैलाने के लिए भी बनाये है. बॉलीवुड एक बदनाम उद्योग बन चूका है जो ड्रग से लेकर वेश्यावृत्ति तक में लिप्त है. इसी दुनिया का राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंसा हुआ है. कुंद्रा ने बनाई थीं 119 पोर्न फिल्में हैं. यह भी मोदी भक्त शिल्पा शेट्टी का पति है. एकता कपूर की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में गहना वशिष्ठ नाम की एक पोर्न ऐक्ट्रेस भी दिखती है. यह राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में शर्लिन चोपड़ा के साथ फंसी हुई है.