बिहार के डायन प्रथा पर प्रहार करती यह भोजपुरी की यह कविता. यह एक दशवी पास ग्रामीण कवि द्वारा लिखी गई की कविता है. बिहार में हर साल औसतन 95 महिलाओं को डायन बताकर उनकी हत्या कर दी जाती है. महिलाओं को डायन बताकर उन्हें प्रताड़ित करने की घटनाएँ सदियों से चली आ रहीं है. बिहार में इस प्रथा को मानने वाले लोग इसकी आड़ में बिना किसी से डरे महिलाओं को शिकार बना लेते हैं.
To Think is Always to Follow the Witches’ Flight.

