Spread the love

सूर्य सबका नैसर्गिक आत्मकारक है. सूर्य का गोचर अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. सनातन धर्म सूर्य के गोचर के अनुसार ही विष्णु भगवान का शयन और जागरण होता है. सूर्य 17 अक्टूबर दिन गुरुवार को 5:13 मिनट पर तुला राशि में गोचर करने वाले हैं, जहां बुध ग्रह पहले से मौजूद हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सूर्य जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो उसे संक्रांति कहा जाता है. सूर्य का तुला राशि में गोचर को तुला संक्रांति कहा जाता है. संक्रांति के अनुसार भी शुभाशुभ फल कहा जाता है. सूर्य को राजसत्ता, ऊर्जा, पराक्रम, साहस, नेतृत्व क्षमता, यश, मान-सम्मान, और पिता का कारक माना जाता है. नवग्रहों में सिंह राशि के स्वामी और ग्रहों के राजा हैं. इनका अतिक्रमण कोई नहीं कर सकता हैं. सभी ग्रहों को उनके कार्य का विभाग सूर्य देव ने दिया हैं. सूर्य देव का तुला राशि में गोचर इन छह राशियों को विशेष शुभ फलदायक हो सकता है ..

वृषभ राशि
राशि से षष्टम भाव में गोचर हो रहा है ऐसे इन जातकों के लिए सूर्यदेव शत्रु नाशक होंगे. इन्हें प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होगी. यहाँ गोचर करते हुए सूर्य देव इन जातकों महीने के उत्तरार्ध में कर्म क्षेत्र से लाभ प्रदान करेंगे और सम्मान कि प्राप्ति होगी. इन जातकों को बिजनेस और कार्यों में भी सफलता मिलेगी और धन लाभ के योग हैं. इस दौरान इन्हें नए रोजगार के अवसर बनेंगे. स्वास्थ्य के सम्बन्ध में सावधान रहें. कोर्ट कचहरी के मामलों में इन जातकों को विजय मिलेगी. इस दौरान दुर्घटना और लड़ाई झगड़े से हानि हो सकती है.

कर्क राशि
राशि से सुख भाव में गोचर करते हुए सूर्यदेव इन जातकों को अनेक प्रकार से लाभ और सुख प्रदान करेंगे. इस दौरान इन्हें घर और वाहन खरीदने का अवसर मिलेगा. दीवाली के पूर्व यह गोचर इन्हें लाभप्रद होने वाला है. इन्हें स्त्री से भी सुख कि प्राप्ति होगी. कार्य क्षेत्र में इन्हें सफलता की प्राप्ति और यात्रा का योग रहेगा. इस दौरान इन्हें मन प्रसन्नता रहेगी और मुश्किलों से निजात मिलेगी. इनकी आध्यात्मिक उन्नति होगी और प्रेम प्राप्ति के भी योग रहेंगे. यह गोचर मित्र चन्द्रमा के सुख भाव में होने से यह इन जातकों के लिए शुभ प्रद रहेगा.

सिंह राशि
राशि से पराक्रम भाव में सूर्य का गोचर सिंह जातकों कि भी बेहद लाभप्रद रहने वाला है. इन जातकों का भाग्य साथ देगा और कर्म क्षेत्र में इन्हें सफलता मिलेगी तथा धन लाभ के भी योग रहेंगे. सूर्यदेव का प्रभाव इन्हें अप्रत्याशित परिणाम देने वाला हो सकता है. इया दौरान मीडिया, मनोरंजन या आईटी उद्योग में कार्य करने वालें जातकों को लाभ मिलेगा और क्षेत्र में पहचान बनेगी. इनकी सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. जिन जातकों को शादी में बिलम्ब हो रहा है उनको खुशखबरी मिल सकती है.

तुला राशि
राशि से लग्न में गोचर करते हुए सूर्यदेव इन जातको को प्रारम्भ भागदौड़ और यात्रा करवा सकते हैं. लेकिन गोचर के मध्य में इन जातकों व्यापार और यात्रा से अनेक प्रकार से लाभ प्रदान करेंगे. यह गोचर इन जातको के पारिवारिक जीवन के लिए भी अच्छा रहेगा बशर्ते मन पर नियत्रण रखें, शांत रहें, मन में क्रोध न आने दें. विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास इस दौर में सफल हो सकता है. इस दौर में निर्णय लेते समय सोच विचार कर निर्णय लें. इस समय विदेश यात्रा या तीर्थ यात्रा का योग रहेगा.

धनु राशि
राशि से एकादश लाभ भाव में सूर्य का गोचर अत्यंत लाभकर होगा. सूर्यदेव इन जातकों शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा साथ में कार्य और व्यापार से लाभ दिलाएगा. इस दौर में इन्हें पार्टनर और मित्रों से से लाभ मिलेगा और सम्मान कि प्राप्ति होगी. यह गोचर प्रेम विवाह, सेक्स सम्बद्ध में सफलता के लिए बेहतर रहेगा. जिन जातकों की शादी रुकी हुई है वह उस गोचरं में तय हो सकती है. मित्रों से इन जातकों को सहयोग और प्रेम कि प्राप्ति होगी. मकान अथवा वाहन का भी क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी समय गोचर लाभप्रद रहेगा.

मकर राशि
राशि से दशम भाव में गोचर करते हुए सूर्यदेव कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम देने वाले है. यह गोचर इन जातकों के लिए काफी अच्छा हो सकता है. कर्म क्षेत्र में सूर्य देव इन्हें सम्मान और लाभ दोनों प्रदान करेंगे. राज सत्ता से भी इन्हें सहयोग प्राप्त होगा. इस गोचर में इन्हें स्त्री सुख की प्राप्ति, नये सम्बन्धों से लाभ होगा. इनका भाग्य साथ देगा, गोचर के मध्य में कार्य के सिलसिले में यात्रा के योग रहेंगे. गोचर के उत्तरार्ध में इन जातकों की कुछ इच्छाएं सूर्य देव पूर्ण कर सकते हैं.