भाजपा शासित राज्य सबसे अधिक वैदिक धर्म विरोधी राज्य हैं जहां गौहत्या और निर्यात भारत में सबसे ज्यादा है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश गौकशी में सबसे आगे हैं और अरुणांचल प्रदेश नम्बर एक पर है. भाजपा शासित राज्यों में स्वयं भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संगठन इस कार्य में शरीक हैं. इन राज्यों में गायों के कंकाल ट्रकों में बरामद होते हैं और गौशालाओं में सैकड़ों की संख्या में गायों का क़त्ल बरामद किया जाता है. मध्य प्रदेश में गायों की हत्या और गोशालाओ में बढ़ी संख्या में मृत्यु से सम्बन्धित खबरे अक्सर सामने आती ही रहती हैं. बीफ बीफ एक्सपोर्ट से 500 करोड़ कमाने वाली पार्टी भाजपा ही है. यह गोहत्या के बिना सम्भव नहीं है. ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने योगी आदित्यनाथ और भाजपा पर हमला करते हुए सवाल पूछा है कि क्यों भाजपा के शासित राज्यों में गौकशी और बीफ निर्यात सबसे ज्यादा है?
कांग्रेस के 60 साल के शासनकाल में तिरूपति या किसी भी मंदिर में प्रसाद में गौमांस का घी या मछली का तेल प्रवेश नहीं कर सका लेकिन भाजपा का मोदी राज में यह तिरूपति में प्रवेश कर गया. षड्यंत्र के तहत गुजरात की आरएसएस की प्रयोगशाला में प्रसाद की जांच की गई और तिरुपति के लड्डू प्रसाद में जानवरो का घी और मछली का तेल पाया गया. गौरतलब है कि भारत का सबसे बड़ा जांच केंद्र तमिलनाडू में ही स्थित है.
सनातन धर्म,हिन्दू मन्दिरों और तीर्थों को तबाह करने का कार्य हिंदुत्व कर रहा है. केदारनाथ मन्दिर का सोना लूट लिया गया और पीतल की चादर चढ़ा दी गई. शंकराचार्य ने और मन्दिर पुजारियों ने जांच कि मांग की थी. चन्द्रबाबू नायडू और जगन रेड्डी दोनों ही सदैव आरएसएस भाजपा के गठ्बन्धन में राज्य और केंद्र में रहे और एंटी-हिन्दू रहे हैं. जगन रेड्डी को ईसाई मिशनरियों के लिए कार्य करने वाला स्वयं भाजपा बताती रही है और गठ्बन्धन में भी रही है. तो क्या तिरुपति लड्डू में बीफ का प्रवेश करना भाजपा का ईसाई षड्यंत्र हैं? तिरुपति देव स्थानम में इन्होने उसकी पवित्रता षड्यंत्र के साथ खत्म करने का काम किया और उसका स्वयं ही “बीफ बीफ” कहकर सोशल मीडिया और गोदी मीडिया के द्वारा प्रोपगेंडा भी किया. पिछले कांग्रेस के 60 वर्ष के शासन में मन्दिर कभी राजनीति का विषय नहीं रहा और कांग्रेस ने कभी उसकी राजनीति नहीं की लेकिन आरएसएस-भाजपा ने मन्दिरों पर कब्जा करने के लिए मन्दिर की राजनीति की है और हिन्दुओं के राममन्दिर पर कब्जा कर लिया है. हिन्दू समाज और हिन्दू धर्म के लिए सबसे बड़ा खतरा हिंदुत्व फासिस्ट आरएसएस और भाजपा है.

