ज्योतिष शास्त्र में शुक्र धन, संपत्ति, ऐश्वर्य, काम सुख देने वाला ग्रह मान्य है. शुक्र एक नैसर्गिक शुभ ग्रह है, लेकिन राशियों के अनुसार इसका शुभत्व और पापत्व देखना चाहिए. इसके राशि परिवर्तन से सभी व्यक्तियों के जीवन पर अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ता है. शुक्र का यह गोचर आज में 17 सितंबर को होगा. शुक्र एक राशि में करीब 26 दिनों तक गोचर करता है और उसके बाद राशि परिवर्तन करता हैं. धन, संपत्ति, ऐश्वर्य का दाता शुक्र ग्रह आज दोपहर के उपरांत 15:25 मिनट पर तुला राशि में प्रवेश करेगा. शुक्र ग्रह के इस गोचर से कुछ राशियों के जातकों का बेहतर होने वाला है. शुक्र ग्रह का यह गोचर सभी 12 राशियों पर अपना अच्छा बुरा प्रभाव डालेगा. दशा के अनुसार इसका फल सबको तदनुसार प्राप्त होगा. शुक्र का यह गोचर इन 5 राशियों के जातकों के लिए बहुत अच्छा रहेगा…
मेष राशि: मेष राशि के सप्तम भाव में शुक्र गोचर इन जातकों को स्त्री संबंधी लाभ देगा परन्तु थोड़ा सावधान भी रहना होगा क्योकि शुक्र इस राशि का मारक भी है. मेष राशि के जातकों की शादी, नये पार्टनर की प्राप्ति होने के योग रहेंगे. इस दौरान इन जातको को पार्टनर से लाभ मिलेगा, विदेशो से व्यापार में भी लाभ मिलने के योग रहेंगे. इस गोचर में इन जातकों को विदेश की यात्रा का भी योग बनेगा. यह गोचर इन जातकों के लिए मध्यम सुख प्रदान करने वाला होगा.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के चतुर्थ भाव में शुक्र का गोचर इन जातकों के लिए अत्यंत शुभप्रद रहेगा. इन जातकों को आर्थिक लाभ और सुख की प्राप्ति होगी. इन जातको कि स्थिति मजबूत होगी और इनकी इच्छाएं पूर्ण होंगी. इन्हें विदेश से और मित्रों से लाभ होगा. इस दौरान कर्क राशि के जातकों के भीतर धर्म भाव बढ़ेगा और यात्रा के भी योग होंगे. इनको कार, घर इत्यादि संपत्ति खरीदने का योग रहेगा. कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर शुभ फलदायक रहेगा.
कन्या राशि: शुक्र का अपनी राशि तुला में धन भाव में गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए बेहद अच्छा सकता है. इनका भाग्य साथ देगा और धन लाभ होने का योग रहेगा. इन जातकों को सन्तान कि प्राप्ति के साथ विदेश कि यात्रा का भी योग रहेगा. इस इस दौरान इन जातकों को भोग कि प्राप्ति होगी और महीने में मध्य में इनका कुछ बेहतर होगा. यदि राहु या मंगल दसवे घर में है तो इन जातको को छप्पड़ फाड़ के धन लाभ और प्रतिष्ठा कि प्राप्ति होगी.
कुंभ राशि और मकर: शुक्र का यह राशि परिवर्तन कुंभ और मकर राशि के जातकों के लिए भाग्य के दरवाजे खोल देगा. इन दो राशियों के लिए यह बेहद ही अच्छा रहने वाला है. कुंभ से भाग्य स्थान पर और मकर से दशवें स्थान तुला राशि में शुक्र का गोचर इनके लिए अनेक प्रकार से लाभकारी रहेगा’ है. शुक्र ग्रह कुंभ और मकर दोनों राशि के जातकों के लिए योगकारक है. मकर के राज्यभाव में गोचर से कार्य क्षेत्र में सफलता और धन लाभ दोनो की प्राप्ति कराएगा साथ में स्टेटस में इजाफा होगा. मनोरंजन इत्यादि क्षेत्र में कार्यरत जातकों को सम्मान और प्रतिष्ठा कि प्राप्ति होगी. वहीं कुम्भ जातकों को सुख कि प्राप्ति, विदेश कि यात्रा के साथ धन लाभ होगा, इस दौरान ये घर, वाहन इत्यादि खरीद पायेंगे.

