वान गॉग़ अपने जीवनकाल में व्यावसायिक रूप से असफल रहे, उन्होंने अत्यंत गरीबी में सारा जीवन गुजारा था. पूरी जिन्दगी वे एक यायावर कि तरह गृहविहीन रहे. वान गॉग़ मनस्ताप और भ्रमासक्ति से पीड़ित थे. उन्होंने हमेशा अपने शारीरिक स्वास्थ्य की उपेक्षा की, ठीक से नहीं खाया और भारी मात्रा में मदिरापान करते थे. Paul Gauguin के साथ उनकी मैत्री उस्तरा के साथ टकराव के बाद समाप्त हो गई, जब क्रोध में, उन्होंने अपने ही बाएं कान का भाग काट दिया. उन्होंने मेंटल हास्पिटल में समय बिताया था. उनका अवसाद खत्म नहीं हुआ और 27 जुलाई 1890 को, वान गॉग़ ने एक रिवॉल्वर से अपने छाती में गोली मार ली थी.
पापे तु तद्राशिपतौ तदानिं पापेक्षिते पापयुते ..लग्नेशवरे हीन बले सपापे स्वजीवनोयसहायको न ..
जब दूसरे हॉउस का स्वामी पाप हॉउस में पाप ग्रह के हॉउस में हो, लग्नेश निर्बल हो और पाप ग्रह के साथ हो या दृष्ट हो,यह लग्न नवांश दोनों में देखना चाहिए. ऐसे योग में जातक निराश्रय होता है, उसके सहयोग करने वाला नहीं मिलता.
वान गॉग़ के साथ यह हुआ ..लग्न लार्ड अष्टमेश नीच शनि के साथ है , द्वितीय भाव का स्वामी नीच राशि में है और नवांश में मंगल द्वारा तथा पाप ग्रह बृहस्पति द्वारा दृष्ट है. बृहस्पति को केंद्राधिपत्य दोष है और वह केतु से युक्त है.


