सूर्य नैसर्गिक आत्मकारक है और सत्ता तथा प्रभुत्व का ग्रह है इसलिए सूर्य का गोचर अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. सूर्य व्यक्ति के मान-सम्मान, नेतृत्व क्षमता, पेशा और स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता है. जिन जातकों की कुंडली में सूर्य अच्छी जगह होता है उन्हें सरकारी नौकरी मिलती है और समाज में उच्च पदों की प्राप्ति होती है. इनकी हर जगह प्रतिष्ठा होती है. सूर्य 16 सितंबर 2024 को कन्या राशि में गोचर करने जा रहा है. सूर्य और बुध आपस में मित्र हैं इसलिए सूर्य का कन्या राशि में गोचर शुभ फलदायक होता है. कुछ राशि वालों का आने वाला महीना बेहतर हो सकता है.
मेष राशि-
मेष राशि से सूर्य देव पांचवें भाव के स्वामी हैं. जो अब कन्या राशि में छठे भाव में गोचर करेंगे. सूर्य के लिए यह एक बेहतर हॉउस है, यहाँ गोचर में सूर्य अच्छा फल प्रदान करता है. इन जातको के शत्रु पराभूत होंगे और कर्ज इत्यादि से मुक्ति होगी. यह हॉउस नौकरी से सम्बन्धित है इसलिए इन्हें जॉब की प्राप्ति और उद्योग में सफलता मिलेगी. सूर्य का कन्या राशि में गोचर करने से मेष राशि वालो को काम धंधे में भी लाभ के योग रहेंगे. जो जातक जॉब के लिए कम्पटीशन दे रहे हैं उन्हें परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है. गोचर के प्रारम्भ के सप्ताह में स्वास्थ्य आदि की समस्या हो सकती है लेकिन बाद के पूरे महीने में यह शुभ फलदायी रहेगा.
कर्क राशि-
कर्क राशि वाले जातकों के लिए सूर्यदेव दूसरे भाव के स्वामी है. इनके लिए पिछले महीने का मध्य बेहतर रहा हो सकता है लेकिन उत्तरार्ध में परेशानियाँ आई होंगी. अब सूर्य का गोचर तीसरे हॉउस में हो रहा है. यह हॉउस सूर्य के लिए एक बेहतर हॉउस है इसलिए इन्हें इस गोचर में लाभ मिलेगा. कुंडली का तीसरा भाव पराक्रम का होता है इसलिए ये जातक ऊर्जा से भरे होंगे और इन्हें परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. इन जातकों के लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी और धन की प्राप्ति होने का योग भी रहेगा. करियर में भी इन जातकों का बेहतर होगा, इन्हें सफलता मिलेगी. मैरिड लाइफ में सुख की प्राप्ति के योग हैं. मीडिया, लेखन इत्यदि क्षेत्रों में कार्यरत जातकों के लिए आने वाला महीना बेहतर होने वाला है.
वृश्चिक राशि-
इस राशि के जातकों के सूर्य का गोचर एकादश भाव में हो रहा है. इस हॉउस में सूर्य सबसे बेहतर होता है. सूर्य दसवें भाव का स्वामी है और लाभ भाव भाव में गोचर कर रहा है. ऐसे में इन्हें लाभ की प्राप्ति, उच्च पद और बड़े भाई-बहन से लाभ या मित्रों से लाभ मिलेगा . सूर्य का कन्या राशि में गोचर इन जातकों के लिए शुभ फलदायक होने वाला है. देश- विदेश से इनकम होगी, राज्य से या कर्म क्षेत्र में सम्मान और लाभ की प्राप्ति होगी और परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. दूसरे कि हानि से भी इनको लाभ मिलेगा. सूर्य इन जातकों की लम्बित इच्छाओं को पूर्ण करेंगे.
धनु राशि-
धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य भाग्येश हैं. सूर्य इनके दसवे हॉउस में कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं. कार्य क्षेत्र में इनके भाग्य खुलेंगे और इन्हें कर्म क्षेत्र में सफलता और सम्मान की प्राप्ति होगी. इनके महीने का मध्य बहुत लाभप्रद होने वाला और इन्हें अनेक प्रकार से लाभ और इनकम होने के योग रहेंगे. सूर्य देव इनकी आर्थित स्थिति मजबूत करेंगे और इनके स्टेट्स में बढ़ोत्तरी करेंगे. इन्हें अनेक नये अवसर प्राप्त होंगे, इनका यह पूरा महीना ही बेहतर रहने वाला है.

