हरतालिका तीज हिन्दू महिलाओं के लिए बहुत महत्व का व्रत. हिन्दू धर्म में विशेषकर सुहागिन महिलाओं के लिए इस पर्व का ज्यादा महत्व है. यह व्रत निर्जला किया जाता है. हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. पंचांग के अनुसार, वर्ष 2024 में यह व्रत 06 सितंबर को किया जाएगा. इस शुभ तिथि पर हिन्दुओं के पितर शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. उनकी पूजा इसलिए भी ज्यादा कि जाती है कि दोनों बाल बच्चे वाले पारिवारिक हैं. बाल बच्चे और परिवार ही सब कुछ है. पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठिन तपस्या की थी और उनकी तपस्या को देख शिव ने प्रसन्न होकर पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. यह एक पौराणिक कथा के अनुसार मनाया जाता है. पुराण पुजारियों ने मध्ययुग में इसे घर घर प्रचारित किया था. कुवांरी लड़कियां भी मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए हरतालिका तीज व्रत को करती हैं और सुहागिन महिलाएं अखण्ड़ सौभाग्य पाने के लिए व्रत करती हैं.
हरितालिका तीज 2024 शुभ मुहूर्त –
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 5 सितंबर को दोपहर 12:21 मिनट से शुरू होगी. इस तिथि का समापन 6 सितंबर को दोपहर 3:01 मिनट पर होगा. उदयातिथि के आधार पर हरतालिका तीज 6 सिंतबर शुक्रवार को मनाई जाएगी.

