Spread the love

बॉलीवुड की पुरानी फिल्मों में हिन्दू धर्म और जनमानस के विश्वासों, भावनाओं को पुष्ट करने वाले भक्ति गीत रहते थे. फ़िल्मी दुनिया में प्रेम के कारण कृष्ण ज्यादा प्रिय रहे. श्री कृष्ण लीला के इदगिर्द भी अनेक गीत लिखे गये और गायकों ने उन गीतों को आवाज देकर अमर कर दिया. कृष्ण जन्माष्टमी पर ऐसे ही कुछ पांच गीत यहाँ दिए जा रहे हैं जिनमे एक दो वीडियो गीत हैं क्योकि कुछ वीडियोज को दूसरी वेबसाइट पर डिस्प्ले को ब्लॉक कर दिया गया है –

१- श्याम तेरी वंशी पुकारे राधा नाम ..
फिल्म- गीत गाता चल
गायक-आरती मुखर्जी जसपाल सिंह

२-बड़ी देर भाई नन्दलाला
फिल्म -मदर इण्डिया
गायक- मोहम्मद रफी

३-यशोमति मैया से बोले नन्दलाला ..
फिल्म- सत्यम शिवं सुन्दरं
गायक- मन्ना डे, लता मंगेशकर

4-कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार
फिल्म-शागिर्द
गायक- लता मंगेशकर

5- बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया..
फिल्म-अमर प्रेम
गायक -लता मंगेशकर