शुक्र सबसे शुभ ग्रहों में शरीक है. गुरु के बाद सबसे शुभ ग्रह माना जाता हो. यह धन, वैभव, ऐश्वर्य और भोग का कारक है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र कृपा का अर्थ है लक्ष्मी कि कृपा का मिलना. जिस पर शुक्र की कृपा होती है वह व्यक्ति जीवन में सब कुछ प्राप्त कर लेता है और सभी भोगो को भोगता है. शुक्र प्रभाव से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. शुक्र कन्या राशि में नीच भाव को प्राप्त होता है और मीन राशि उच्च भाव में स्थित होता है. शुक्र सिंह राशि गोचर कर रहा है लेकिन आज रात अर्थात 25 अगस्त 2024 की देर रात 12 बजकर 44 मिनट पर कन्या राशि में गोचर करने जा रहा है. इस गोचर से वृषभ, कर्क, वृश्चिक और मकर राशि वाले जातकों को लाभ मिल सकता वहीं, तुला सहित 5 राशियों के लिए कुछ मुश्किल बढ़ सकती है. कुछ 6 राशियों के लिए यहाँ फलादेश दिया गया है –
मेष राशि-
मेष राशि के जातकों का शुक्र षष्टम भाव में गोचर कर रहा है. इस भाव में नीच का शुक्र गोचर के दो सप्ताह में इन जातकों के करियर में समस्या पैदा कर सकता है. बिजनेस के मामले में भी निराशा हाथ लग सकती है. इस समय कर्ज इत्यादि के मामले में परेशानी हो सकती है. इस समय सतर्क रहना होगा और सोच समझकर निवेश करना होगा. इस दौर मेष राशि के जातकों को स्वास्थ्य की समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. महीने के मध्य में कार्य क्षेत्र से धन लाभ भी अवश्य मिल सकता है और कुछ इच्छाएं शुक्र पूरी कर सकता है. इस राशि के लिए शुक्र मारक है इसलिए उसका यह गोचर मैरिड लाइफ के लिए भी ठीक नहीं रहेगा.
वृष राशि-
वृष राशि के लिए शुक्र का पंचम भाव में गोचर ठीक, शुभ फलदायक रहेगा. इनका भाग्य साथ देगा और मीडिया, एंटरटेनमेंट इत्यादि क्षेत्रों में कार्यरत जातकों के लिए यह लाभप्रद रहेगा. इस दौर में इन जातकों का प्रेम भाव प्रबल रहेगा और प्रेम में सफलता की प्राप्ति होगी. इनकी इस समय तीर्थ की यात्रा के योग बन सकते हैं. रोग इत्यादि की निवृत्ति हो सकती है. महीने के उत्तरार्ध में इन जातकों को धन लाभ हो सकता है परन्तु इस दौर में खानपान पर विशेष ध्यान देंना होगा, पेट से सम्बन्धित समस्या हो सकती है.
मिथुन राशि-
शुक्र गोचर मिथुन राशि वाले लोगों के लिए शुरू में ही उथल-पुथल वाला हो सकता है. इस दौर में दुर्घटना, लम्बी यात्रा या परेशानियाँ खड़ी हो सकती हैं. मिथुन राशि वाले जातकों को नौकरी में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और जॉब में परिवर्तन हो सकता है या जॉब छुट सकती है. घर में तनाव कि स्थिति बन सकती यद्यपि की महीने के उत्तरार्ध में लाभ भी प्राप्त हो सकता या कोई वहन खरीद सकते हैं. शुक्र गोचर इन जातकों के लिए मिला जुला फल प्रदान करेगा. गोचर के प्रारम्भ के दो हप्ते सतर्क रहना जरूरी है.
कर्क राशि-
कर्क राशि से शुक्र तीसरे पराक्रम भाव में गोचर कर रहा है. कर्क राशि के लिए यह सुखकारक है ऐसे में इसका यह गोचर अच्छा रहेगा. इनके कार्य क्षेत्र में काफी मददगार साबित होगा. महीने के प्रारम्भ में शुक गोचर में इन्हें स्त्री लाभ प्रदान करेगा, साथ में इनके कार्य क्षेत्र से इन्हें लाभ और धन दिला सकता है. यह गोचर इनके लिए यात्रा में भी लाभकारी हो सकता है. शुक्र इन्हें धन लाभ आवश्य कराएगा. इनके शुक्र गोचर उत्तरार्ध में कुछ समस्याएं आ सकती है. यात्रा में विशेष सावधानी रखें. इस समय हानि कि भी सम्भावना रहेगी.
सिंह राशि-
इस राशि के जातकों के धन भाव शुक्र का गोचर कार्य क्षेत्र से धन लाभ देगा. इनके लिए शुक्र का यह गोचर कोई बहुत बुरा फल नहीं देगा. इन्हें विदेशों से लाभ प्राप्त हो सकता है. शुक्र का धन भाव में नीच होकर भी शुभ फल करता देखा गया है. शुक्र आंखों की समस्या आवश्य दे सकता है. महीने के उत्तरार्ध में इन जातकों का भाग्य साथ देगा, इस समय विदेश कि यात्रा और विदेश से बिजनेस में लाभ मिल सकता है और धन लाभ कराएगा.
तुला राशि –
शुक्र का द्वादश भाव में नीच होकर भी शुभ फल करता देखा गया है. यहाँ शुक्र काफी अच्छा फल करता है. इन जातको को इस दौर में नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है क्योकि शुक्र द्वादश में हानि भाव में रहेगा. शुक्र द्वादश में स्थित कुछ भोग भी करा सकता है परन्तु इस समय स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान रखना जरूरी है. शुक्र आंखों की समस्या दे सकता है. महीने के उत्तरार्ध में भाग्य साथ देगा, इस समय विदेश की यात्रा और विदेश से बिजनेस में लाभ मिल सकता है. इस दौर में स्त्री से भी सहयोग मिल सकता है.

