मुकेश अम्बानी ने हालिया में अपने बेटे अनंत अम्बानी की शादी दवा के व्यापारी की लडकी राधिका मर्चेंट से किया है. यह शादी भारत की अब तक की सबसे महंगी शादी है जिसमे कुछ के अनुसार 5000 करोड़ खर्च किये गये जबकि अल-जजीरा के अनुसार 300 मिलियन डॉलर खर्च हुए. यह शादी सात महीने लम्बी चली और अफ्रीका, अमेरिका इत्यादि देशो से हिप-हॉप और Pop कल्चर को दुनिया में परोसने वाले गायक और नर्तक बुलाये गये. रेगेटन गायक लुइस फोंसी ,अफ्रोबीट्स स्टार रेमा और रिहाना पर करोड़ो खर्च किये. अकेले रिहाना को ही 75 करोड़ से ज्यादा पे किया गया. मुकेश अम्बानी ने भारतीय परम्परा और संस्कृति पर लम्बा भाषण दिया था लेकिन वहां कपड़े और ब्याह के अलावा भारतीय संस्कृति नहीं दिखी, खानपान इतालवी था और उनकी शादी के फंक्शन में बीफ भी परोसा गया क्योंकि रिहाना इत्यादि गेस्ट बीफ खाने वाले ही ज्यादा थे.
लेकिन इन सबके बीच उनकी बहु कितनी आधुनिक और बुद्दिमान है यह भी सामने आ गया. राधिका मर्चेंट ने प्री-वेडिंग स्पीच में एक फिल्म ‘शैल वी डांस’ के सम्वाद बोल कर खुद को पढ़ी लिखी और आधुनिक बताने का प्रयास किया. राधिका के बोले गए कोई भी शब्द उसके नहीं थे, बल्कि ये हॉलीवुड की फिल्म ‘शैल वी डांस’ के डायलॉग थे. अब भारत पिछड़ा देश नहीं है. लोग यहाँ सब कुछ देखते हैं. उसकी चोरी तुरंत पकड़ी गई और सोशल मीडिया में मजाक बन गया. लोगों ने राधिका मर्चेंट को ट्रोल करना शुरू कर दिया. आप भी यह वीडियो देखें –
यह सिर्फ राधिका मर्चेंट का सवाल नहीं है. भारत में पूरा बॉलीवुड नकलची है बल्कि जो औरते खुद को एडवांस और आधुनिक दिखाती है वो भी विदेश की नकल ही करती है चाहे वो कितनी पढ़ी लिखी ही क्यों न हो. बॉलीवुड के कैबरे, डिस्को, अनेक गाने, फिल्म की स्क्रिप्ट और सेट तक विदेशी फिल्मों की नकल रहे हैं. पिछले 70 साल से भारत का उच्च मध्यवर्ग अंग्रेजीपसंद है और नकलची है. उनके विचार और सोच सब विदेशियों का घटिया नकल है. यह चौर्यवृत्ति हर चीज में प्रकट होती रहती है. मुकेश अम्बानी ने यमुना जी को शादी का निमन्त्रण कार्ड दिया और देकर वापस ले लिया क्योंकि वह थोडा महंगा था और उसमे शाल इत्यादि थे. भगवान भी इनके लिए पैसा से बड़ा नहीं है लेकिन शादी में प्रोपगेंडा करते हैं कि वे बड़े धार्मिक और भारतीय संस्कृति परम्परा पर चलने वाले हैं.

