हिंदुत्व फासिस्ट पार्टी भाजपा का अधर्म हर एक राज्य में अपने चरम पर है. भाजपा की असम्वैधानिक कार्य करने वाली राज्य सरकारें बुलडोजर सरकार के नाम से कुख्यात हो चुकी हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 7 साल में 10 हजार से ज्यादा घर बुलडोजर से गिराए गये जिसमे ज्यादातर घर गरीबों या मुसलमानों के थे. भाजपा शासित राज्यों में क्राईम और हिंसा अपने चरम पर है. भाजपा शासित दो राज्य मध्यप्रदेश और गुजरात को तो अब Rogue स्टेट कहा जाता है. मध्यप्रदेश में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 33000 से ज्यादा महिलाएं गायब हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन बनियों को सरकारी सम्पत्ति बेचने में व्यस्त है. भाजपा शासित राज्यों में बलात्कार भी अपने चरम पर है. भाजपा शासित राज्यों में हिंसा खतरे के निशान से ऊपर है. जो कुछ कुशासन कहा जा सकता है, वह भाजपा शासित राज्यों में प्राप्त है.

पिछले शुक्रवार को यूपी के मेरठ में तीन साधुओं को डंडे से पीटा गया और धमकाया गया. उन साधुओं पर चोर गिरोह से जुड़े होने का आरोप लगाया गया था और कहा जा रहा था कि हिंदू साधु के भेष में मुस्लिम बनकर बच्चा चुराते हैं. हिंदुत्व समर्थक कार्यकर्ताओं ने इन भिखारी बाबाओं को डंडे से खूब मारा.
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों साधुओं को छुड़ाया और थाने ले आई. पुलिस ने जांच की तो सारे आरोप झूठे निकले. तीनों साधु गौरव, गोपी और सुनील हिंदू हैं और स्वयं योगी आदित्यनाथ के नाथ संप्रदाय/समुदाय से संबंधित हैं. ये हरियाणा के निवासी हैं. बाद में पुलिस ने तीनों साधुओं को रिहा कर दिया. इस सम्बन्ध में हिंदुत्व के गुंडों की गिरफ्तारी नहीं की गई है.

