Spread the love

पिछले दिनों राहुल गांधी नेता विपक्ष ने संसद में कहा था कि ” हिन्दू समाज हिंसक नहीं है. हिंसा नहीं फैला सकता. बीजेपी 24 घंटे नफरत और हिंसा फैलाती है. जो लोग अपने आप को हिंदू मानते हैं वो 24 घंटे हिंसा और नफरत करते रहते हैं. आप लोग हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सच का साथ देना चाहिए.” राहुल गाँधी ने कहा था ” नहीं, नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं. बीजेपी और आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं हैं. इसका ठेका बीजेपी ने नहीं ले रखा है” इस पर बीजेपी सांसदों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आपत्ति जताते हुए कहा कि ये बहुत ही गंभीर विषय है, पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर है. इस बात को तोड़मरोड़ कर गोदी मीडिया ने चलाया और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस पर प्रदर्शन किया बल्कि गुजरात में कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ भी की थी. Modi IT cell झूठ फ़ैलाने में लग गई.

राहुल गांधी की हिंदू वाले बयान पर हिंदुत्व ठगों द्वारा की जा रही जमकर आलोचना के बीच शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती कांग्रेस सांसद के समर्थन आ गए ह. उन्होंने कहा कि हमने राहुल गांधी का पूरा भाषण सुना. वे साफ कह रहे हैं कि हिंदू धर्म में हिंसा का स्थान नहीं. राहुल गांधी कहीं भी हिंदू धर्म के विपरीत बात नहीं कर रहे हैं. राहुल गांधी के आधे वक्तव्य को फैलाना अपराध है. ऐसा करने वाले को दंडित किया जाना चाहिए.