Spread the love

 राजस्थान में गर्मी से राहत दिलाने और अच्छी बारिश के लिए पंडितों ने पानी के भगोने में बैठकर यज्ञ किया है. मामला यह है की राजस्थान के डूंगरपुर में एक पार्षद ने अच्छी बारिश और गर्मी से राहत के लिए इंद्रदेव को प्रसन्न करने हेतु प्रजन्य यज्ञ करवाया है. यज्ञ की विधि काफी हास्यास्पद है. यज्ञ करवाने वाले पुजारियों के अनुसार शष्ट्रोम्मे पूजा और पर्जन्य यज्ञ का उल्लेख है जिसमे भगौने में बैठ कर इंद्र देवता का आह्वान किया जाता है. विशेष अनुष्ठान के दौरान पंचदेव और इंद्रदेव का आव्हान कर आहुतियां दी जाती हैं. ऐसा माना जाता है कि पर्जन्य यज्ञ करने के 72 घंटों में आसमान से बारिश आ जाती है.

पुरोहित के अनुसार अनुष्ठानों से जल के देवता को इंद्र मनाया जाता है और जल साधना के साथ पानी भगौने में बैठकर आहुति कर प्रजन्य यज्ञ किया जाता है. पार्षद के अनुसार धर्म ग्रंथों के अनुसार सनातन काल से ही यज्ञ-हवन की परंपरा चली आ रही है. जनकल्याण के उद्देश्य से सच्चे मन से विधि विधान से यदि अनुष्ठान किया जाए तो उस उद्देश्य की पूर्ति होती है. एक ज्योतिषी पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि प्रजन्य यज्ञ ब्रह्मांडीय प्राण के तीव्र प्रवाह से आस-पास के वातावरण को सक्रिय करता है. हलांकि यज्ञ के तीन दिन हो चुके हैं बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग ने हलांकि जल्द ही बारिश की भविष्यवाणी की है.