Spread the love

नित्यानंदका असली नाम राजशेखरन है, तमिलनाडु का मूल निवासी है. बलात्कार केस में यह क्रिमिनल भारत में वांछित है. भारत में ठगी करके भगोड़े नित्यानंद ने कैलाशा नाम से एक देश इक्वाडोर के पास एक आइलैंड पर बसाया हुआ है. “कैलासा” कथित तौर पर ये मध्य अमेरिका के प्रशांत तट से दूर एक द्वीप पर बसा है. नित्यानंद नरेंद्र मोदी का मित्र है और मोदी के तर्क अक्सर इसके तर्क की तरह हुआ करते हैं. सात्विक भोजन का विज्ञान क्या है इस ठग से सुनें…